नाबालिक से बलात्कार के मामले में 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिक से बलात्कार के मामले में 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनुपपुर 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फुनगा के खजूर चौक में रहने वाले एक परिवार की 12 साल की बच्ची को पास के 2 युवक बहला फुसला के अपने साथ ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम देते है। बच्ची घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी देती है परिजन तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी देते हैं  तुरंत मामला पंजीबद्ध किया जा कर फुनगा चौकी प्रभारी ने ततकाल मामले को संज्ञान लेकर दोनों आरोपी युवकों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उक्त मामले पर अपराध प्रकरण क्रमांक  244/27 धारा -363,376, 376 डी 506 34. आईपीसी एससी एसटी (3)(2)(5) एक्ट 5,6पाक्सो एक्ट घटना स्थल आरोपी का घर अरोपी सिब्बू एवं सम्मी घटना का समय 8 से 11 बजे की पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल आरोपियों को तत्काल पकड़ लिया गया है। इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा फुनगा चौकी प्रभारी द्वारा कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी जा रही थी बाद में  सामाजिक कार्यकताओं द्वारा लगातार थाना प्रभारी भालूमाडा से आरोपियों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की जा रही थी जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर लोगों को संतुष्ट की है किंतु पुलिस अरोपियों को कहा रखी है, इस सम्बन में जानकारी देने से पुलिस कतरा रही है। पुलिस द्वारा कार्यवाही कर मामले की जाँच की जा रही है।

*इनका कहना है*

पीड़िता के परिवार को संतुष्ट किया गया है। और न्याय संगत कार्यवाही कर आरोपियो न्यायालय से प्रस्तुत किया जा रहा है

*हरिशंकरशुक्ला  थाना प्रभारी  भालूमाड़ा*

यह घटना अत्यंत निदूनीय है ऐसे कृत्य करने वाले पर कठोर  कारवाही होना चाहिए और पीडिता का न्याय मिलना चाहिए "

*राम दास पुरी पूर्व जिलाध्यक्ष  भाजपा*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget