आकाशीय बिजली की आवाज और चमक से बालिका घायल
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पसला के पटेल मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय बालिका कुमारी शुभा राज पटेल पिता राजकुमार पटेल जो 22 जुलाई की शाम अपने घर के पास खेल रही थी तभी अचानक आंधी तूफान के साथ पानी गिरने तथा पानी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पास खेल रही बालिका आकाशीय बिजली के चमक तथा धमक से चपेट में आ गई जिसका शरीर झुन्न हो पर जाने पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां बालिका का उपचार जारी है चिकित्सकों के अनुसार बालिका खतरे से बाहर है।