सड़क निर्माण का निरीक्षण, गुणवत्ता की हुई जांच एटक, बीएमएस, इंटक ने दिया क्लीन चिट

सड़क निर्माण का निरीक्षण, गुणवत्ता की हुई जांच एटक, बीएमएस, इंटक ने दिया क्लीन चिट


अनूपपुर/कोतमा

जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान समय में गोविंदा कॉलोनी व लहसुन कॉलोनी में कालरी प्रबंधन द्वारा लगभग 64 लाख रुपए की लागत से ठेकेदार के माध्यम से कॉलोनियों में रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी मांग कई वर्षों से की जा रही थी जिसकी गुणवत्ता को लेकर शिकायत संबंधी कई बातें सामने आ रही थी जिस को गंभीरता से लेते हुए एटक यूनियन ने निरीक्षण कर पहले ही क्लीन चिट दिया जा चुका है उसके बाद भारतीय मजदूर संघ बीएमएस के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ताराचंद यादव जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश राठोर क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड के सदस्य विनय सिंह पंचू यादव दासु इंद्र गोपाल के अलावा इंटक यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रमेश कुशवाहा क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रामकिशोर नागेंद्र सिंह के साथ कालरी के सिविल इंजीनियर आरपी तिवारी आरके सिंह की मौजूदगी में गोविंदा कॉलोनी में चल रहे रोड निर्माण का निरीक्षण किया गया जिसमें की रोड को खोदकर देखा गया जो नियमानुसार सही पाया गया वहीं पर थिकनेस व डामर की क्वालिटी भी सही पाई गई और सभी लोगों ने इस गुणवत्ता युक्त कार्य के लिए कालरी अधिकारी व ठेकेदार को साधुवाद दिया इंटक यूनियन के क्षेत्रीय जेसीबी सदस्य रमेश कुशवाहा ने कहा कि हमें शिकायत मिल रही थी कि रोड सही नहीं बना है इसी का निरीक्षण के लिए हम लोग यहां आए थे और यहां खुदवा कर देखा गया तो रोड सही पाया गया 45 एमएम रोड बनना था वह बनाया गया है और जब से जीपी अग्रवाल एस ओ सिविल आए हैं तब से महाप्रबंधक सुधीर कुमार के नेतृत्व में विकास कार्य में काफी गति हुई है रोड के अलावा पानी और जमुना में तारपेंटिंग का काम भी शुरू हो गया है रामकिशोर वेलफेयर बोर्ड सदस्य इंटक ने कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है अच्छा कार्य हो रहा है हम यूनियन के लोग इस कार्य से पूरी तरह संतुष्ट हैं विनय सिंह क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड सदस्य बीएमएस ने कहा कि कुछ यूनियनों द्वारा अनावश्यक शिकायत और पेपर बाजी की जा रही थी जिसका कोई मतलब नहीं है यहां रोड बहुत अच्छी बन रही है जनता पहले रोड  की मांग करती थी जो पूरी हो रही है सुरेश राठोर क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएमएस ने कहा कि पहले रोड की हालत बहुत ज्यादा यहां खराब थी जिसको लेकर मांग लंबे अरसे से किया जा रहा था और अब जाकर वह मांग पूरी हुई है यहां के लोग खुद घरों से बाहर निकल कर पूरा सहयोग रोड बनाने में कर रहे हैं और गोविंदा कॉलोनी का कोई भी व्यक्ति इस रोड की शिकायत नहीं किया है जो भी व्यक्ति शिकायत किया है वह बाहर का है रोड के कार्य से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं ताराचंद यादव प्रदेश कार्यसमिति भारतीय मजदूर संघ ने कहा कि यहां पर किसी की सपोर्ट और विरोध की तो बात ही नहीं है बहुत सारे कार्य क्षेत्र में होते हैं हम लोग कहीं निकलते नहीं हैं लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से मैं देख रहा हूं कि पेपर में और व्हाट्सएप में खूब आ रहा है तब हमने देखा कि मैटर क्या है इसलिए हम हैं निरीक्षण करने आए हैं एक यूनियन के हमारे साथी के द्वारा यह कहा जा रहा है कि जबसे अग्रवाल साहब आए हैं तब से किसी तरह का कोई कार्य नहीं हो रहा है वहीं पर एक यूनियन ने कहा कि कार्य अच्छा हो रहा है तब मैंने कहा कि आखिर विरोधाभास उत्पन्न कहां से हो रहा है इसकी जानकारी लेने के लिए मैं यहां पहुंचा हूं जिसमें कुछ रोड सफाई और पानी को लेकर बातें सामने आ रही थी पता करने पर या पता चला कि इससे पहले जो एसओ सिविल अरविंद कुमार थे उन्होंने सफाई की फाइल को क्लियर ही नहीं किया था ठेकेदार उनके पास नहीं गया होगा उन्होंने  फाइल क्लियर नहीं की इसलिए सफाई के वर्क आर्डर लेट हुए और जब जीपी अग्रवाल साहब आए तो उस फाइल को क्लियर करा कर वर्क आर्डर दिए इससे पहले सभी कॉलोनियों के लिए अग्रवाल साहब ने संभवत वन टाइम  स्टीमेट बनाएं सफाई अभियान किया गया पानी की समस्या पर नजर डालने पर पता चला कि जो पानी खोलने वाला वाल्व लगा हुआ है वह कई वर्षों से लगा है जो खराब है उसे तत्काल चेंज कराया जा रहा है जिससे पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी थोड़ी बहुत पानी की समस्या छोड़ दिया जाए तो आज पानी की कहीं समस्या अब नहीं है रही रोड के गुणवत्ता की बात तो आज बीएमएस इंटक एटक के लोग आकर स्वयं रोड को खुदवा का निरीक्षण किया गया है जहां पर सही पाया गया कहीं-कहीं पर तो थिकनेस से भी ज्यादा मोटी रोड बनी हुई है और डामर की क्वालिटी भी ठीक हैं काम कराना हम यूनियन के लोगों का काम है ठीक है काम में थोड़ा बहुत ऊंचा नीचा होता है तो उसमें सुधार की आवश्यकता है लेकिन यह कह देना कि कॉम ही नहीं हो रहा है यह पूरी तरह गलत है और जिस 3 पॉइंट पर शिकायत हुआ था उन तीनों प्वाइंटों पर काम तेज गति से चल रहा है और श्री यादव ने कहा कि मैं अग्रवाल साहब को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं वह काम करवाने के प्रति बहुत सजग रहते हैं और अगर कोई चाहे कि उन्हें डरा कर चमका कर कोई काम करा लें तो वह संभव नहीं है अधिकारियों को काम करने दिया जाना चाहिए काम अभी शुरू हुआ नहीं और उसमें भ्रष्टाचार हो गया यह तो बड़ा हास्यप्रद लगता है उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग भी मौजूद रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget