कांग्रेस ने करौंदी तिराहा किया पूरी तरह जाम, गाड़ियों की दोनो तरह लंबी कतारें
*जाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर*
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
किरर मार्ग की मरम्मत शुरू न होने के कारण अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद के करौंदी तिराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया हैं अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने एक ज्ञापन देकर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर किरर घाट का कार्य जल्द शुरू नही किया जाता हैं तो 29 जुलाई को कांग्रेस पार्टी करौंदी तिराहा पर प्रशासन के खिलाफ चका जाम करेगी और आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरा सड़क मार्ग जाम कर दिया है हल्की बारिश होने के बाबजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता वही पर डटे हुए है। सड़क के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया हैं पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और जाम खुलवाने की कोशिश कर रही हैं। अब जाम कब खुलता हैं किसी कों पता नही है। जाम लगने के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस का कहना है कि आम लोगो को अनूपपुर जिला मुख्यालय, शहडोल संभाग एवं अन्य जगह जाने के लिए किरर सड़क मार्ग का उपयोग करते हैं और ये मार्ग बंद होने से लोगो को आर्थिक रूप से परेशानी हो रही हैं और समय भी बर्बाद हो रहा हैं प्रशासन मूक रवैया से परेशान होकर जाम लगाना पड़ रहा हैं।