गरीबों की मदद ही सबसे बड़ी सेवा है-- बिसाहूलाल सिंह

 गरीबों की मदद ही सबसे बड़ी सेवा है-- बिसाहूलाल सिंह


अनूपपुर/भालूमाड़ा

गरीबों की मदद ही सबसे बड़ी सेवा है। पसान का समुचित विकास हो आम जनों को सुविधाएं मिले, गरीबों को राशन शासन की योजनाओं का लाभ मिले, नगर के विकास के लिए ना पैसे की कमी है ना काम की कमी है-- लेकिन इसका सदुपयोग किया जाए, यह जिम्मेदारी नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ की है, नगर में टेंडर प्रक्रिया के कारण अनेकों काम रुके पड़े हुए हैं जिसका समाधान नगर पालिका को करना चाहिए। पसान नगर पालिका मेरा गृह नगर है यहां पर किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी।

 नगरपालिका का समुचित विकास हो यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।

     उक्त बातें प्रदेश के मंत्री मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने 12 जुलाई को पसान नगर पालिका में तीन करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में कही।

       पसान नगर पालिका में वार्ड क्रमांक 6 में मंगल भवन निर्माण वार्ड क्रमांक 1, 8, 9, 10 ,11 में रोड निर्माण वार्ड क्रमांक 18 में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन एवं वार्ड क्रमांक 7 में पेवर ब्लॉक सुंदरीकरण वार्ड क्रमांक 8 थाना तिराहा से मुरधवा तक डामरीकरण रोड निर्माण का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि डॉ मोहन यादव मंत्री मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग बिसाहूलाल सिंह मंत्री मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम पसान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजू गुप्ता पसान सीएमओ आर एस हलवाई सहित अनेक अतिथि एवं आम जन उपस्थित रहे।

     भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम  जमुना बंकिम विहार में रखा दिया था जहां काफी विलंब से अतिथियों का आगमन हुआ आगमन के दौरान पसान नगर पालिका के द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया जिसमें आदिवासी अंचल की प्राचीन परंपरा सैला नित्य का आयोजन हुआ इसके पश्चात पसान नगर पालिका में कराए गए कार्यों एवं होने वाले कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया गया।

    कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों विशिष्ट अतिथियों जिले के अधिकारियों भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया।

       कार्यक्रम में पसान नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से अपनी बात रखते हुए राजू गुप्ता ने उपस्थित अतिथि मंत्री मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग डॉ मोहन यादव जी एवं समस्त अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पसान नगर पालिका में हमारे विधायक मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी के आशीर्वाद उनके सहयोग से यह सारे विकास कार्य हो रहे हैं और उन्होंने हमेशा पसान के लिए शासन के विभिन्न विभागों से राशि स्वीकृत कराए हैं। लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के चलते नगर का विकास का काम नहीं हो पाया है आज जमुना में जो मंगल भवन का भूमि पूजन हो रहा है इसी प्रकार मंगल भवन भालूमाडॉ में भी बनने का प्रस्ताव है इसके साथ-साथ और भी विकास के कार्य कराने हैं जिसके लिए अब समय कम है।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि आज बहुत हर्ष का दिन है जब शासन के उच्च शिक्षा मंत्री हमारे अपने नगर आए हैं और यह महाकाल की नगरी से हैं मंत्री जी का यहां आने का कोई प्रोग्राम नहीं था मेरे निवेदन पर जिसमें बिजूरी में 6 करोड़ से अधिक लागत से महाविद्यालय का भूमि पूजन होना था और आप प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं आप के द्वारा लोकार्पण हो जाए तब इन्होंने स्वीकार किया और पसान में भी आकर लोकार्पण  भूमि पूजन कार्यक्रम में आप उपस्थित हुए हमारा क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र है यहां पसान सबसे बड़ी नगरपालिका है जहां लगातार विकास हो रहा है यहां के अध्यक्ष जनप्रतिनिधि जब भी विकास कार्यों के लिए आवश्यकता हुई उसके लिए राशि स्वीकृत कराया गया पिछली बार भी करोड़ों की लागत से भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया था और आज फिर 3 करोड़ से अधिक की लागत से भूमि पूजन लोकार्पण कार्यक्रम हो रहा है पसान नगर पालिका अध्यक्ष की मांग पर मंगल भवन के लिए डेढ़ करोड़ मिला पानी की समस्या पर 33 करोड़ नल जल योजना के तहत दिया गया जिसका कार्य शुरू हो रहा है पसान जमुना एवं भालूमाडॉ में साप्ताहिक बाजार में सेड निर्माण का काम भी होने को है पसान में विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है लेकिन इसका सदुपयोग हो यह अध्यक्ष और नगरपालिका की जिम्मेदारी है कुछ कार्य ऐसे हैं जो समय सीमा पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं इसका मुख्य कारण है टेंडर प्रक्रिया जहां कम रेट पर टेंडर लेकर ठेकेदार द्वारा काम नहीं करने से काम साल साल भर से रुके पड़े हैं इस कारण से नगर नगर के विकास में रोड़ा उत्पन्न हो रहा है इसके लिए हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम सब मिलजुल कर अपने नगर का विकास करें जहां पर जो जरूरत होगा हम पूरा करेंगे किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे जब मंत्री का घर ही है तब किस बात की कमी  पसान का समुचित विकास हो यहां के लोगों को सुविधाएं मिले लोगों को रोड नाली बिजली पानी साफ-सफाई राशन शासन की योजनाओं का लाभ मिले इस बात का विशेष ध्यान देना है हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने 3 महीने का राशन एवं प्रधानमंत्री के द्वारा 2 माह का राशन कुल 5 माह का राशन निशुल्क दिया जाना है गरीबी रेखा से नीचे वालों को जिस में प्रति व्यक्ति लगभग 25 किलो राशन दिया जाएगा और यदि किसी परिवार में 4 लोग हैं तो एक क्विंटल राशन  उन्हें निशुल्क मिलेगा गरीबों की मदद ही सबसे बड़ी सेवा है यहां नगर पालिका द्वारा सर्वे कराया जाए लोगों को चिन्हित किया जाए जो गरीब लोग हैं सीएमओ पटवारी उसकी तस्दीक कर एसडीएम साहब को दें जहां से उनके लिए राशन की पर्ची बन जाए लेकिन देखने में आ रहा है कि यह काम यहां नहीं हो रहा कई वर्षों से यहां सर्वे नहीं कराया गया है अधिकारी बाहर नहीं निकलते तब गरीबों का भला कैसे होगा उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ कैसे मिलेग गरीबों की सेवा से ही विकास होगा इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए।

     कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ मोहन यादव मंत्री मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग समय के अभाव के चलते पसान की जनता को बिना कुछ कहे ही चले गए जिसका मलाल लोगों में है कि हमारे नगर में पहली बार हमारे प्रदेश के शिक्षा मंत्री आए और उनको हम सुन भी नहीं पाए।

   कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित---- उक्त कार्यक्रम में जहां मुख्य अतिथि बिसाहूलाल सिंह मंत्री मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विशिष्ट अतिथि डॉ मोहन यादव मंत्री मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी माननीय एडीएम साहब पसान नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता उपाध्यक्ष शालिनी विकास जयसवाल पसान नगर पालिका के पार्षद अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता रामदास पुरी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान राम अवध सिंह जितेंद्र सोनी जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह विधायक प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह भाजपा मंडल पसान अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी लाल बहादुर जयसवाल अशोक लाल भागीरथी पटेल स्वप्निल पांडे सुश्री फूलमती केवट श्रीमती अनीता चौहान फैज मोहम्मद वकील अहमद चंद्रभान सिंह राजू गुप्ता धीरेंद्र सिंह कैसर अली अजय यादव विकास जयसवाल सचिन जयसवाल मनोज सिंह हसन अंसारी जितेंद्र चंदन पांडे अंकित शुक्ला रजक रघुवंश सिंह पसान नगर पालिका के कर्मचारी एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल पसान के पदाधिकारी कार्यकर्ता युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं नगर के आमजन उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget