बढ़ती मंहगाई के विरोध मे शिवसेना मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर/भालूमाड़ा
मध्यप्रदेश शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाड़ेश्वर महावर के आदेशानुसार साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष . राजवीर पनिका एवं शहडोल संभाग अध्यक्ष . दुर्गेश गुप्ता व अनूपपुर जिला अध्यक्ष . पवन पटेल के निर्देश पर शिवसेना कोतमा विधानसभा अध्यक्ष मुकेश कुमार राय के नेतृत्व मे आज दिनांक 22 जुलाई 2021 को राज्य मे बढ़ती महंगाई के विरोध मे मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री के नाम एस.डी.एम कोतमा को शिवसैनिकों ने सौंपा ज्ञापन ।
ज्ञापन के माध्यम से रोज बढ़ रही महंगाई जिसमें खासकर पेट्रोल डीजल रसोई गैस के साथ-साथ आम आदमी के लिए रोजमर्रा की चीजें खाने-पीने की सामग्री के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं जिस कारण से गरीब मध्यम वर्गीय परिवार का जीना मुश्किल हो रहा है अतः सरकार रोज बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाते हुए आम आदमी को राहत देने का प्रयास करें
ज्ञापन सौपने मे अनूपपुर जिला संगठन प्रमुख प्रकाश सोनी, कोतमा विधानसभा महासचिव राजेश टोप्पो, राजनगर नगर अध्यक्ष कमलेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, डूमरकछार नगर उपाध्यक्ष कृष्णा पनिका सहित दीपक पंडित, बैजनाथ राय, अविनाश राय, सत्यम कुमार राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।