फुटपाथ संघ के बैनर तले गुमटी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
मुख्यालय राजेंद्रग्राम के फुटपाथ में दुकानें संचालित कर अपनी जीविका निर्वहन करने वाले फुटपाथ व्यापारी संघ अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 6 जुलाई दिन मंगलवा दोपहर 12 बजे नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यलय पुष्पराजगढ़ पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री सहित राजस्व मंत्री, जिला कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ को देते हुए उक्त संघ ने मांग रखी है कि राजेंद्रग्राम में रीवा अमरकण्टक मुख्य सड़क मार्ग एवं बस स्टेण्ड मार्ग राजेन्द्रग्राम की सड़क पर पचासा को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, पशु चिकित्सालय राजेन्द्रग्राम के तीन दिषाओं की ओर काम्पलेक्स (दुकान) सह बाउन्ड्री निर्माण कराया जाए। वर्तमान समय मे पशुचिकित्सालय के चारों तरफ बाउंडरी वाल का निर्माण कार्य पूरे गति से जारी है। ज्ञापन में लिखा गया है कि तहसील मुख्यालय स्थिति पषु चिकित्सालय के एक ओर रीवा- अमरकण्टक मुख्य मार्ग है तो अन्य दो दिशाओं में बस स्टैण्ड मार्ग आता है। वर्तमान में निर्माणाधीन बाउंडरी वाल सड़क मार्ग के दोनो तरफ छोड़े गए 50 फिट (पचासा) अतरिक्त जगह को न छोड़ते हुए किया जा रहा है जो पशुचिकित्सालय के द्वारा सड़क की जमीन का अतिक्रमण करने की श्रेणी में आता है। साथ ही निर्माण के लिए ली जाने वाली विभागीय एनओसी भी उक्त निर्माण के लिए नही ली गई है। इस निर्माण से आम जनता की क्षति हो रही है। तथा पर्यावरण प्रभावित होने की संभावना है। ज्ञापन में लिखा गया है कि बीते दिनांक 22/06/2021 को शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के निवास मे जिला पशु चिकित्सालय अनूपपुर, स्थानीय वारिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारीगण, तहसीलदार की मौजूदगी में बाउन्ड्री वाल के साथ ही 10X15 वर्ग फिट लम्बा चौडा दुकान ( काम्पलेक्स) इसी चिकित्सालय के परिसर से लगी ठेला वालो को उक्त काम्पलेक्स निर्माण कर देने का आष्वासन फुटपाथ संघ के व्यापारियों को दिया गया था। बावजूद इसके मनमानी तरीके से पषुचिकित्सालय के अधिकारियां द्वारा बिना दुकान निर्माण के ही दीवाल निर्माण कराया जा रहा है, जिससे फुटपाथ के ठेला व्यवसायियो को परिवार का जीविका चलाना मुसकिल हो गया है उनका व्यवसाय समाप्त हो रहा है। जिसपर बिचार किया जाना आवष्यक है। साथ ही कहा गया कि दैनिक उपार्जन कर परिवार पालन पोषण करने वाले फुटपाथ ठेला व्यवसायियों के समस्या व जनहित में पशु चिकित्सालय बसनिहॉ/पुष्पराजगढ के द्वारा मुख्य मार्ग व बस स्टैण्ड मार्ग में बिना पचासा छोडे अवैध किये जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगाये जाने एवं ठेला व्यवसायियों के परिवार व पेट पर्दा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल बाउन्ड्री बाल्व निर्माण कार्य पर रोक लगाया जाए। फुटपाथ व्यपारी संघ वर्तमान कार्य की निंदा करता है।