अनूपपुर/जमुना
जमुना कॉलरी अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा़ के अंतर्गत जमुना कॉलोनी के उत्कल स्कूल के सामने सब्जी व्यापारी के यहां हुई लाखों की चोरी दर्ज हुई शिकायत एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी उत्कल हाई स्कूल के सामने निवास करने वाले रामचंद्र माझी सब्जी व्यापारी के यहां 24 जुलाई 2021 की देर शाम अज्ञात चोरों ने घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखें अलमारी को तोड़ते हुए लगभग 4 लाख की चोरी कर ली जिस दौरान चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया सब्जी व्यापारी रामचंद्र माझी के पुत्र रानू माझी ने बताया उस दौरान सब्जी व्यापारी और उसका पूरा परिवार कॉपरेटिव बाजार जमुना कॉलोनी में सब्जी का व्यवसाय करने गए हुए थे और पूरा घर खाली था जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया मामले की शिकायत थाना भालूमाडा़ में दर्ज कराई गई है वहीं कुछ संदेहियो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है उक्त घटना के घटित होने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है पुलिस को चाहिए कि अति शीघ्र चोर को पकडे ताकि लोग अमन चैन की जिंदगी गुजर बसर कर सकें।