थोड़ी पानी में किया गया वृक्षारोपण, कुपोषित बच्चों को सीईओ बांटे बटर बिस्किट
अनूपपुर/जैतहरी
जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत थोड़ी पानी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्राम सेवा अभियान के तहत विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई एवं वृक्षारोपण भी किया गया वृक्षारोपण के दौरान अशोक एवं अमरूद के पौधे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी सतीश तिवारी के द्वारा रोपित किए गए रोपित पौधों को अंकुर अभियान के तहत वायुदूत ऐप मे अपलोड भी किया गया सभी कार्यक्रमों के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ सीडीपीओ सतीश जैन सरपंच थोड़ी पानी लाला सिंह परस्ते ग्राम रोजगार सहायक थोड़ी पानी शंकर सिंह राठौर शंकर सिंह राठौर विद्यालय के शिक्षक शिवम यादव एवं मींस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गिरिजा राठौर भी उपस्थित थी साथ में अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
*कुपोषित बच्चों को दिए गए बिस्किट*
ग्राम पंचायत थोड़ी पानी के गट्टा टोला एवं दोमुहानी में अति गंभीर कुपोषित 3 बच्चों को जिनके नाम गुड्डा पिता मुरली माता बुध वरिया दूसरा प्रहलाद पिता वीर सिंह माता केश कली एवं दोमुहानी की सुहाना पिता शिव प्रसाद को को प्रोटीनेक्स एवं बिस्किट का वितरण संवेदना अभियान के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी सतीश कुमार तिवारी के द्वारा किया गया।