दबंग सचिव से बचा लो साहब पाले हुए लोगो से जान से मारने दिलवा रहा धमकी

दबंग सचिव से बचा लो साहब पाले हुए लोगो से जान से मारने दिलवा रहा धमकी

*थाने में नहीं हुई सुनवाई एसपी से लगाई न्याय की गुहार*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत धुरवाशिन के ग्राम कोटमी निवासी हरिप्रसाद यादव पिता सीताराम यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई है ग्राम पंचायत के सचिव शिव कुमार पनिका अपने पाले हुए लोगों के साथ मिलकर मेरे ऊपर मारपीट कर जान से मरवाने का प्लान बना कर रखा है।अगर पंचायत में कोई सही बात करें और लोगों के साथ हो रहे अन्याय का विरोध करें तो उसे दबंगों के साथ मिलकर सचिव दबाने का प्रयास करता है।

*यह है पूरा मामला*

प्रार्थी हरि प्रसाद यादव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रस्तुत कर बताया है कि लल्लू यादव पिता पूरन यादव के खेत में मेड बंधान का कार्य पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत स्वीकृत था जिसमें गांव के ही 19 मजदूरों के द्वारा मई माह में काम किया गया था जिन की मजदूरी की राशि ग्राम पंचायत से 12 जुलाई तक अभी भी भुगतान नहीं हो पाया है जिस के संबंध में मजदूरों का मदद करते हुए मेरे द्वारा 7 जून को लिखित आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर को दिया था परंतु सचिव शिव कुमार पनिका को भुगतान होने किसी प्रकार का आदेश प्राप्त नहीं हुआ और इनके द्वारा हीला हवाली करते रहे और इसी शिकायत के वजह से सचिव द्वारा अपने पाले हुए लोगों लल्लू यादव उसका भाई सूरजभान एवं चंपू के द्वारा 2 जुलाई को फोन करके मुझे अनाप-शनाप गंदे गंदे गाली देते हैं जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसकी फोन पर रिकॉर्डिंग भी मेरे पास उपलब्ध है, उनके द्वारा मुझे रोज आए दिन लड़ाई झगड़ा मारपीट किया जाता है गाली गलौज दिया जाता है अकेले में मिलने पर जान से मारने की धमकी दिया जाता है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना भालूमाडा में गत दिनांक 5 जुलाई 11 जुलाई एवं 23 जुलाई को तीन बार दर्ज कराया गया है परंतु थाना भालूमाडा पुलिस विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना करने से इन दबंगों के हौसले और भी मजबूत हो गए हैं इनके द्वारा मेरे घर पर आकर जब जान से मारने की धमकी व मारपीट की जाती है तो मुझे अकेला पाकर कहीं भी आते जाते समय कोई भी घटना घटित कर सकते हैं, सचिव शिव कुमार पानिका के द्वारा इन आरोपियों को बचाने के लिए थाना भालूमाडा में कारन सिंह, सूरज सिंह और गोकुल प्रजापति से मेरे ही खिलाफ मेरे से सिम मल्टीनेशनल कंपनी के तहत समान खरीदने का पैसा लेकर खा लेने का विषय बनाकर उल्टा सीधा गलत एफ आई आर दर्ज करने हेतु आवेदन दिलवा दिया जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

*न्याय की लगाई गुहार*

पीड़ित हरि प्रसाद यादव ने थाना भालूमाडा में आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की कई बार मांग की गई परंतु कार्यवाही ना होने पर पुलिस अधीक्षक से लिखित आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है कहना है दबंगों से बचा लो साहब कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना उक्त पूरे संबंध में पंचायत सचिव का सहयोग है जिसके द्वारा मेरे साथ ऐसा घटना कराया जा रहा है मामले की सूक्ष्म तथा निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही किया जाए ताकि दोषी गणों को दंड एवं पीड़ित को न्याय मिल सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget