भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ बृहद बृक्षारोपण

भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ बृहद बृक्षारोपण 


अनूपपुर

कार्यक्रम द्वारा 58 वां स्थापना दिवस मनाया गया ।आज से 58 वर्ष पूर्व 10 जुलाई 1963 को डॉ. सूरज प्रकाश जी द्वारा मानव समाज एवं देश हित में एक सपना संजोया था ,जिसे पूर्ण करने हेतु सब ने संपर्क के बाद सहयोग,संस्कार एवं समर्पण के साथ देश एवं समाज की रक्षा करने का संकल्प लिया था। आज हम सभी भारत विकास परिषद के सदस्य गण पूरी तन्मयता के साथ परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जी द्वारा देखे गए इस सपने को साकार करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।


 स्वस्थ ,समृद्ध ,सुसंस्कृत भारत के लक्ष्य को अपने विचारों में समाहित किए हुए, राष्ट्रहित के लिए समर्पित संस्था भारत विकास परिषद द्वारा देश के विभिन्न भागों में स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया और अनेक गतिविधियों का संचालन किया गया ।इसी क्रम में शाखा अनूपपुर के द्वारा वृहद मात्रा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कोरोना की इस वैश्विक महामारी के उपरांत लोगों को प्राणवायु ऑक्सीजन की अहमियत पता चली है।जीवित रहने के लिए आवश्यक इस प्राणवाय का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण स्रोत वृक्ष है ,जो न केवल हमें फल, फूल,अनाज के रूप में भोजन प्रदान करते हैं , वरन् छाया तथा ऑक्सीजन भी देते हैं ।वृक्ष बादलों को भी आकर्षित कर जल बरसाते हैं।


इस प्रकार फसलों के उत्पादन में तथा पानी के स्रोतों के रूप में भी वृक्ष हमें जीवन प्रदान करते हैं।अतः परिषद द्वारा ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए और वातावरण में हरियाली बनाए रखने के लिए तथा प्रकृति का संरक्षण करने की भावना के साथ फलदार तथा छायादार पौधों का वृहद मात्रा में रोपण किया गया। इसके साथ ही शाखा अनूपपुर के सदस्यों द्वारा वृक्षों के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें उत्तम स्वास्थ्य तथा स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्ष क्यों आवश्यक है तथा हम उसकी रक्षा कैसे करें ताकि हमारी भावी पीढ़ी को कोई परेशानी ना हो इस दिशा में प्रयास किए गए। भारत विकास परिषद स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अनूपपुर के सामतपुर तालाब मेढ़ पर शाखा अनूपपुर द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में संरक्षक राम नारायण उरमलिया , भाजपा जिला महामंत्री तथा एडवोकेट भूपेंद्र सिंह सेंगर  ,सलाहकार सुदामा राम पांडे  ,प्रांत सचिव देवेंद्र तिवारी  ,अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह  ,कोषाध्यक्ष राकेश गौतम , पर्यावरण संरक्षक आनंद पांडे , राम सुरेश मिश्रा , प्रियेश राम पांडे , रहस्य धारी पटेल , सत्येंद्र दुबे ,महिला तथा बाल विकास प्रमुख शब्द अधारी राठौर , पंकज गौतम  ,प्रभा श्रीवास्तव ,वंदना सोनी ,रोली श्रीवास्तव , विभा सोनी जी ने अपनी सहभागिता प्रदान की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget