बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने किया बीमार भालू का रेस्क्यू उपचार जारी
अनूपपुर
अनूपपुर वन मण्डल के कोतमा वन परि,मे कल्याणपुर बीट अंतर्गत गोविंदा कालरी में 25 जुलाई की सुबह 7:30 बजे आम लोगों ने एक नर भालू को कॉलरी के पुराने कमरे के बीच घुसते देखा जिसकी सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा अपने वन अमले के साथ मौके में पहुंच कर गंभीर रूप से बीमार भालू को देखा जिसे खाने के लिए कुछ सामग्री दिए जाने पर खाने बाद उगल देता रहा भालू की स्थिति को देखते हुए उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर मान सिंह मरावी द्वारा वन मंडल अधिकारी, मुख्य वन संरक्षक शहडोल को अवगत कराते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को बीमार भालू का रेस्क्यू करने के निर्देश दिए जाने पर सोमवार की शाम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम डॉ, नितिन गुप्ता के साथ दो अन्य पशु चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारियों के साथ मौके में पहुंचकर गंभीर रूप से बीमार भालू को स्थल से पिंजड़ा में रखकर वन परि, कार्यालय कोतमा लाकर देर रात तक उपचार जारी रखा,बताया गया कि बीमार भालू वयस्क है तथा डिहाइड्रेशन के कारण उसकी स्थिति गंभीर हुई भालू का निरंतर उपचार जारी है इस दौरान उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर मान सिंह मरावी,वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा परिवेश सिंह भदौरिया,जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल सर्प प्रहरी हरवंश पसाद पटेल पशु चिकित्सक कोतमा डॉक्टर चौधरी सहित वन विभाग के मैदानी अमला देर रात तक निरंतर उपचार के कारण भालू की हालत में सुधार आ रहा है ज्ञातव्य है कि वन मंडल अनूपपुर के जैतहरी कोतमा बिजुरी वन परीक्षेत्र भालू बाहुल्य हैं जहां भालू की अधिकता पाई जाती है।