केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या, लूट की आशंका, तकिए से मुंह दबाकर हत्या
नईदिल्ली
दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की कल रात वसंत विहार स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार इलाके में किट्टी कुमारमंगलम की इस तरह हुई हत्या ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिये हैं।
इस घटना के बाद मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब नौ बजे उनके घर पर धोबी आया था जब नौकरानी ने दरवाजा खोला तो उसे जबरन घसीट कर एक कमरे में ले गया. इसके बाद दो और लड़के घर के अंदर दाखिल हुए किट्टी कुमारमंगलम का गला घोंट कर उन्हें मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गये. इसके बाद नौकरानी ने शोर मचाया।
रात के तकरीबन 11 बजे पुलिस को सूचना दी गयी. नौकरानी के बयान के आधार पर इस मामले में मुख्य आरोपी धोबी जिसका नाम राजू बताया जाता है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 24 साल का राजू वसंत विहार के ही भंवर सिंह कैंप में रहता है. राजू से पूछताछ के बाद उनकी तलाश में भी छापेमारी की जा रही है. दोनों आरोपियों की भी पहचान कर ली गयी है।
पुलिस इस मामले को लूट की थ्योरी से जोड़कर देख रही है. अपराधियों ने इस घर से कई चीजें लूटी है हलांकि कितना सामान ले गये, क्या क्या चोरी की गयी इस मामले को लेकर अबतक कोई जानकारी नहीं दी गयी है।