कमिश्नर के निर्देशानुसार ग्राम सेवा अभियान के तहत सफाई कार्य का शुभारंभ
अनूपपुर/कोतमा
शहडोल संभाग में 1 जुलाई से 15 सितंबर तक संचालित किए जा रहे हैं। अनूपपुर जिले में सुश्री सोनिया मीणा कलेक्टर अनूपपुर के मार्गदर्शन में ग्राम सेवा अभियान प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो रहा है। इसी क्रम मे 5 जुलाई को जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत रामसागर तालाब निगवानी की सफाई अभियान का अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के द्वारा किया जाकर सफाई कार्य का शुभारंभ किया गया। सफाई अभियान में जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, कोतमा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष सुनील उपाध्याय, द्वारिका उपाध्याय, निगवानी के सरपंच, उपसरपंच, सचिव ग्राम रोजगार सहायक के सहित अनेको पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य जनप्रतिनिधि व ग्राम वासियों द्वारा तालाब सफाई कार्य किया गया। वास्तव में सरोवर हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर हैं इनका रखरखाव एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना अत्यावश्यक है। इस दिशा में शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा के द्वारा ग्राम सेवा अभियान की पहल कर प्राचीन धरोहरों को संजोए रखने का किया जा रहा सार्थक प्रयास बहुत ही सराहनीय कदम है।