कुत्तों के हमले से चीतल को बचाने के प्रयास में चौकीदार हुआ घायल
अनूपपुर
वन परिक्षेत्र अनूपपुर के किरर बीट में बुधवार की सुबह 5 से 6 बजे के लगभग आवारा कुत्तों द्वारा एक नर चीतल को दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश करने चीतल के हल्ला करने पर पड़ोस में रह रहे राजू पिता चमरू नायक 48 वर्ष चीतल की आवाज सुनकर उसे बचाने गए इसी दौरान चीतल को पकड़ते समय अचानक उसकी सींग राजू के प्राइवेट पार्ट में लगने से राजू घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाए जाने पर ड्यूटी डॉक्टर धनीराम सिंह ने प्रारंभिक परीक्षण कर भर्ती किया तथा उपचार प्रारंभ किया ज्ञातव्य है की किरर क्षेत्र में आवारा कुत्तों द्वारा अक्सर वनों में विचरण कर रहे चीतलो को अपना शिकार बनाने के लिए घेर कर हमला कर शिकार करने का प्रयास करते चले आ रहे हैं जिससे वन्य प्राणी चीतल का समूह स्वतंत्र रूप से विचरण नहीं कर पा रहा है।