निशा मिश्रा, अयाज अली बने क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड के सदस्य

निशा मिश्रा, अयाज अली बने क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड के सदस्य


अनूपपुर/कोतमा 

जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी श्रमिक संगठन संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक ने कार्य कुशलता को देखते हुए श्रीमती निशा मिश्रा व अयाज अली को क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड का सदस्य बनाया गया है निशा मिश्रा व अयाज अली को क्षेत्रीय कल्याण समिति का सदस्य बनाए जाने पर बधाई देने वालों में मजदूर नेता हरिद्वार सिंह क्षेत्रीय सचिव लालमन सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार शर्मा क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष करण लाल आमाडाड़ ओसीपी के अध्यक्ष बीडी सिंह इकाई जेसीसी संजय दुबे श्याम लाल पटेल पवन कुमार अवधेश साहू नंदलाल पटेल राजेश पटेल रफीक मोहम्मद आसिफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधानसभा कोतमा के सचिव शेख महमूद आमाडाड़ एवं समस्त अधिकारी पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए कहां है कि एटक श्रम संघ अब और मजबूत होगा और श्रमिक समस्याओं को निराकरण कराने में श्रम संघ सक्षम होगा क्षेत्रीय सचिव लालमन सिंह ने क्षेत्रीय कल्याण समिति का सदस्य बनाया जाने की सूचना क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र के अलावा महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र महाप्रबंधक संचालन स्टाफ ऑफिसर सिविल स्टाफ ऑफिसर विद्युत यांत्रिकी और अध्यक्ष एसकेएमएस एटक को भी दे दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget