टीकाकरण के लिए जागरूकता सुबह से लेकर शाम तक का इंतजार।

टीकाकरण के लिए जागरूकता सुबह से लेकर शाम तक का इंतजार


अनूपपुर/भालूमाड़ा

कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए जहां अभी तक नगरी क्षेत्रों में लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे थे और ग्रामीण क्षेत्र के लोग टीकाकरण कराने से बच रहे थे लेकिन जैसे-जैसे लोगों में टीके को लेकर जागरूकता और उसके फायदे के बारे में लोगों को जानकारी हो रही है अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र तक पहुंच रहे हैं आलम यह है कि अब सबसे अधिक भीड़ ग्रामीण क्षेत्रों की टीकाकरण केंद्रों में हो रही है।

         15 जुलाई गुरुवार को भालूमाडॉ टीकाकरण केंद्र में 250 कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी जिसके लिए सुबह 9:00 बजे से लोगों का नाम दर्ज करना प्रारंभ किया गया था और 1 घंटे के अंदर ही ढाई सौ से ऊपर लोगों का नाम टीकाकरण के लिए दर्ज किया गया जिसमें प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण का टीकाकरण शामिल था।

भालूमाडॉ में गुरुवार को प्रथम चरण में 181 लोगों का टीकाकरण किया गया वहीं सेकंड चरण के लिए 69 लोगों का टीकाकरण हुआ हालांकि आज सुबह वैक्सीन थोड़ी देर से आई जिस कारण से शाम 6:00 बजे तक टीकाकरण संपन्न हो पाया इसके बाद भी अनेक लोगों को वापस होना पड़ा।

 सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि नगर से लगभग 15-20 महिलाएं टीकाकरण के लिए सुबह 9:00 बजे लाइन में लगते हुए अपना नाम दर्ज कराया और टीकाकरण के लिए केंद्र में ही रुकी रही यहां तक की भीड़ के चलते उन्हें इंतजार करना पडा उन्होंने अपने साथ दोपहर का खाना भी लेकर आए थे और टीकाकरण केंद्र में ही सभी महिलाओं ने बैठकर खाना भी खाया और उसके बाद अपना टीका करण कराए

 टीकाकरण के लिए उनसे पूछने पर बताएं कि वह लोग अभी तक टीकाकरण को लेकर डरे हुए थे उनको लग रहा था इससे नुकसान होता है लोग बीमार पड़ते हैं इसी कारण वे लोग टीका नहीं लगवा रहे थे लेकिन जैसे-जैसे लोग टीका लगवा रहे हैं और शासन प्रशासन के द्वारा शासकीय योजनाओं के लाभ के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया गया है उसके चलते भी अन्य ग्रामीण टीकाकरण करा रहे हैं आज जिन महिलाओं ने टीकाकरण कराया वहां पर टीकाकरण केंद्र में उपस्थित वॉलिंटियर्स ने उन्हें टीकाकरण के फायदे बताएं और उनके मन में जो डर था उसको भी दूर करने का प्रयास किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget