भारत विकास परिषद द्वारा मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव
अनूपपुर
भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर उपस्थित जनों तथा बच्चों ने अपने गुरुजनों का धन्यवाद प्रेषित किया। बच्चों ने कविता तथा निबंध के माध्यम से अपने गुरुजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आराध्य अग्रवाल ,रिचा पटेल, रिया पटेल, शलोक मिश्रा,रिषभ मिश्रा ,काव्या मिश्रा, गौरेशा मिश्रा ,अक्षत गुप्ता, अध्ययन गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, वीर प्रताप सिंह, आयुष्मान मिश्रा, आरव वर्मा ,आरोही वर्मा आदि बच्चों ने भाग लिया। भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर कि महिला तथा बाल विकास प्रमुख शब्द अधारी राठौर जी के द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को गुरुजनों का सम्मान करने के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें अपने से बड़ों का ,माता-पिता का तथा गुरु जनों का आदर करना सिखाना है।