दुकानों में लोगो की भारी लापरवाही, ना मास्क ना सोशल डिस्टेंस
*कही भारी न पड़ जाए लापरवाही टीकाकरण के लिए अभी भी लोग है बेपरवाह*
अनूपपुर/भालूमाड़ा
करोना जैसे लाइलाज महामारी का मंजर देख चुके होने के बाद भी लोग इस बीमारी के प्रति सजक जागरूक नहीं हो रहे आज भी जब कोरोना संक्रमण ना के बराबर है और सरकार द्वारा प्रतिबंधों को हटाते हुए नए दिशा निर्देश इस बीमारी से बचाव के लिए दिए हैं लेकिन लोग हैं कि वे मानने को तैयार नहीं वर्तमान समय पर आलम यह है कि क्या आम लोग क्या व्यापारी क्या जनप्रतिनिधि क्या अधिकारी हर कोई कोरोना को जैसे भूल गए हो।
*ना मास्क ना सोशल डिस्टेंस*
बीमारी में कमी आने के बाद जब से लॉक-डाउन हटा है तब से लेकर लोगों में लापरवाही दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है देखने में आ रहा है कि अब लोगों के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आता यहां तक कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी लोग बिना मास्क के नजर आते हैं यहां तक की दुकानों में भी मैं व्यापारी मास्क नही लगा रहे हैं और ना खरीददार सबसे ज्यादा स्थिति सब्जी मंडी फल दुकानों की होती है जहां सब्जी मंडी में बाहर से आए हुए लोग सब्जी बेचने आते हैं जिनके बारे में हमें कुछ भी पता नहीं होता और हम उनसे लेनदेन करते हैं एक दुकान में 10-12 लोग भीड़ लगाकर खड़े होते हैं इसी तरह का आलम राशन किराना दुकानों में भी होता है इतना ही नहीं कुछ शासकीय अशासकीय संस्थाओं में भी आलम यही है कि अब लोग मास्क लगाना ही भूल गए हैं।
*धंधा करने वालों से रहे सावधान*
नगर में आए दिन बाहर से आने वाले लोग फेरी लगाकर अपना धंधा करते हैं इनमें कपड़ा व्यापारी ताला चाबी बेचने वाले चश्मा बेचने वाले प्लास्टिक सामान को बेचने वाले कई तरह के दुकानदार हमारे नगर में आते हैं और हमें उनके बारे में कोई जानकारी नहीं होती हमें यह भी नहीं पता होता कि यह लोग टीकाकरण कराए हैं अथवा नहीं इस प्रकार के दुकानदार खुलेआम नगरों में घूम घूम कर सामान बेच रहे हैं यहां तक की इस प्रकार के लोगों की पहुंच घरों व महिलाओं तक होती है जहां एक मोहल्ले में कई महिलाएं एकत्र होकर खरीदी करती हैं छोटे बड़े बच्चे भी होते हैं। और उस समय सुरक्षा के कोई उपाय नहीं होते इस संबंध में स्थानीय नगर पालिका प्रशासन एवं भालूमाडॉ पुलिस को ध्यान देना होगा कि बाहर से आने वाले इस प्रकार के लोगों की जानकारी आवश्यक रूप से ली जाए उनके टीकाकरण के बारे में जानकारी ली जाए।
*साप्ताहिक बाजार पर दे विशेष ध्यान*
नगर पालिका क्षेत्र के जमुना एवं भालूमाडॉ में दोनों ही स्थानों पर साप्ताहिक बाजार लगता है जहां पर नगर के अलावा आसपास के सैकड़ों दुकानदार यहां सब्जी लेकर आते हैं जिनमें सबसे अधिक संख्या पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की होती है जहां पेंड्रा मरवाही शिवनी व आसपास के लोग बड़ी संख्या में हमारे यहां सब्जी लेकर आते हैं साप्ताहिक बाजार के दिन नगर पालिका द्वारा इन सभी दुकानदारों से बजार बैठकी की वसूली की जाती है इन्हीं कर्मचारियों को यह भी जिम्मेदारी दी जाए की बाजार बैठकी वसूली के साथ-साथ दुकानदारों से उनके टीकाकरण के संबंध में पूछा जाए और यदि वह लोग टीका नहीं लगवाए हैं तो उन्हें समझाइश दी जाए कि वे लोग टीका लगवाएं यदि टीका नहीं लगाएंगे तो उन्हें यहां सब्जी बेचने नहीं दिया जाएगा साथ ही साथ यह समझाइश दी जाए की सभी लोग मास्क का उपयोग करें सब्जी मंडी में आए नगर के आम जनों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है प्रशासन को चाहिए कि साप्ताहिक बाजार के दिन नगर पालिका कर्मचारी एवं पुलिस विभाग द्वारा वहां पर उपस्थित होकर लोगों को समझाइश दे लोगों को जागरूक करें कि अभी बीमारी खत्म नहीं हुई है तीसरी लहर आने की आशंका बढ़ती ही जा रही है और जब तक आम जनता शासन प्रशासन इस दिशा में मिलकर साथ नहीं आएंगे तब तक हम कॅरोना से नहीं जीत पाएंगे।
*टीकाकरण है जरूरी*
गुरुवार को भालूमाडॉ साप्ताहिक बाजार में सब्जी दुकानदार जो कुछ स्थानीय थे तो कुछ बाहरी लेकिन किसी के चेहरे पर भी मास्क नजर नहीं आया वही जब उनसे वैक्सीन लगाने की बात पूछी गई तो कुछ लोगों ने तो कहा हां लगवा लिया है लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपके पास वैक्सीन लगवाने का मैसेज या कोई प्रूफ है तब वह कुछ भी ना बता सके अनेक लोगों ने तो साफ-साफ कहा कि हम वैक्सीन नहीं लगवाए है लगवा लेंगे। हालांकि लगभग लगभग लोगों को यह जानकारी है कि इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है लेकिन कहीं ना कहीं वह लोग लापरवाही में टीकाकरण नहीं करा रहे जबकि सबको पता है कि इस बीमारी का सबसे बड़ा बचाव- सावधानी के साथ साथ टीकाकरण है जिसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार हमारा स्वास्थ्य अमला शासन प्रशासन सारा विभाग लोगों को टीकाकरण कराने के लिए लगा है लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाह बने हुए हैं जरूरत है कि सभी लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण हो तभी हम इस बीमारी से कुछ हद तक अपने लोगों को बचा पाएंगे।