स्व. रामचंद्र नायडू स्मृति में प्रेस क्लब द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह आज
*स्टाफ नर्स,एम्बुलेंस के ड्राइवर, स्वयं सेवी संस्थाओं का होगा सम्मान*
*खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह की उपस्थिति में आयोजित होगा कार्यक्रम*
अनुपपुर
जिला मुख्यालय अनुपपुर के वरिष्ठ पत्रकार स्व, रामचन्द्र नायडू जी की पुण्य स्मृति में प्रेस क्लब 31/7/2021 को एक "कार्यक्रम जन सरोकार के प्रति समर्पण" स्व, रामचन्द्र नायडू (पत्रकार) की स्मृति में आयोजित कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है। कार्यक्रम के विषय मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने जानकारी दिए कि कोरोना काल मे जन सेवा में लगे हुए स्टाफ नर्स,एम्बुलेंस के ड्राइवर, स्वयं सेवी संस्थाए जिन्होंने सहयोग किया व भोजन वितरण करने वाली संस्थाओं का कोरोना वारियर्स के रूप में प्रेस क्लब सम्मान करेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय बिसाहू लाल सिंह, केबिनेट मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवम उपभोक्ता संरक्षण,मप्र शासन, अध्यक्षता माननीय ओम प्रकाश द्विवेदी ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, अनुपपर, विशिष्ठ अतिथि माननीय ब्रजेश गौतम जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला अनुपपर की उपस्थिति में कार्यक्रम अनीता मण्डपम पुरानी बस्ती रोड कोतमा में उपस्थित होगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिस्ठ पत्रकार अजय मिश्रा ने सभी पत्रकारो से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील किये हैं।