बंद मार्ग से जान जोखिम में डाल कर कावड़िये यात्रा करने को मजबूर
*जिम्मेदार मौन, फाइलों में अब तक दफन है किररघाट की फाईल*
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग में पड़ने वाले घाट जिसे किररघाट के नाम से जाना जाता है बीते दिनांक 8 जुलाई 2021 की दरमियानी शाम हुई तेज बारिश की वजह से भू स्खलन हो गया पानी के तेज कटाव के कारण 2 से 3 जगह पहाड़ भसक गया और जाम लग गया दोनों तरह वाहनों की लंबी कतार लग गई सैकड़ो मुसाफिरो की जिंदगी खतरे में पड़ गई और चीख पुकार मचने लगी घटना स्थल में फंसे मुसाफिरों ने उस खतरनाक मंजर की फ़ोटो वीडियो शोषल मीडिया में शेयर कर प्रशासन से मदद मांगी और घण्टो बाद प्रशासन मोके पर पहुँचा ओर जेसीबी मशीन से सड़क पर गिरे मलवे को किनारे कर रात्रि लगभग 10 बजे वाहनों को जाम से निकाला गया, और सुबह होते ही राजेन्द्रग्राम ओर अनूपपुर की तरफ बेरीकेट लगा कर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
*मुख्यालय के लिए वैकल्पिक मार्ग*
तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ से 10 किलोमीटर दूरी पर पड़ने वाले बेहार घाट में बीते एक सप्ताह एक यात्री बस जो कि अमरकंटक से शहडोल जा रही थी बैहार घाट में ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें पुष्पराजगढ़ के ग्राम पोड़ी निवासी की मौके पर मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए जिन्हें पुष्पराजगढ़ जैतहरी और अनूपपुर की एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया जहां उनका इलाज किया जा रहा था आपको बतादें की राजेन्द्रग्राम से जैतहरी मार्ग पर पड़ने वाला बैहार घाट से ज्यादा लोड गाड़िया नही आ रही है चुकी घाट सीधा चढ़ाई वाला है इस घटना के बाद भी आज दिनांक तक शासन प्रशासन ने भूस्खलन हुए किरर घाट मार्ग के मरम्मत कार्य की शुरुआत नही हो पाई है जिससे आम नागरिको को अब भी जैतहरी होकर अनूपपुर पहुँचना पड़ रहा है आपको बतादें कि रीवा अमरकंटक मार्ग बंद होने से खासतौर पर पुष्पराजगढ़ के वासियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रोजाना 30 किमी का सफर 50 किमी की दूरी तय कर अनूपपुर पहुँचना पड़ रहा है यात्री किराए भी बसों के बढ़ गए है पर किररघाट बन्द है जिम्मेदारो के कानों में जूं नही रेंग रही सबके सब कुम्भकरणी नींद में सोए हुए है।
*प्रतिबंधित मार्ग से यात्रा कर रहे कावड़िए*
8 जुलाई 2021 को रीवा से अमरकंटक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया जिसके बाद आज दिनांक तक किरर घाट में किसी तरह का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया जबकि इस मार्ग के बंद हो जाने से आने जाने वाले मुसाफिरों को काफी लंबा सफर तय कर अनूपपुर पहुँचना पड़ता है वही सावन मास में कावड़िये अमरकंटक से यात्रा शुरू कर राजेन्द्रग्राम होते हुए लखबरिया पहुचते है और आज दिनाँक 25 जुलाई 2021 से कावड़िये यात्रा के लिए अमरकंटक से निकल चुके है ऐसा ही कावड़ियों का एक जत्था राजेन्द्रग्राम अनुपपुर मार्ग में देखा गया हमारे संवाददाता ने जब कावड़ियों को बताया कि यह मार्ग अवरुद्ध है तो आप लोग इस रास्ते से क्यों सफर कर रहे है तब कावड़ियों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि हम लोगो ने अमरकंटक से यात्रा शुरू की है और हमारे पीछे भी कई कावड़ियों का जत्था आ रहा है जो किरर घाट होते हुए जाएगा और हम लोग पैदल यात्रा कर रहे है ऐसे में जैतहरी होकर लखबरिया धाम पहुँचना संभवः नही है इसलिए हमलोग किररघाट होते हुए लखबरिया धाम जल चढ़ाने जा रहे है और शसान प्रशासन जनप्रतिनिधियों से मांग कर है कि कावड़ यात्रा को देखते हुए जल्द से जल्द किरर घाट मरम्मत कार्य शुरू कराया जाय जिससे हम लोगो की यात्रा में व्यवधान उतपन्न न हो।
*कांग्रेस विधायक दे चुके है धरने की चेतावनी*
बीते 15 दिवस से ऊपर बीत जाने के बावजूद किररघाट में हुए भूस्खलन के लिए जहाँ वर्तमान सरकार ने चुप्पी साध रखी है वही डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों ने आम जनता की कमर तोड़ दी इसके बावजूद भी मरम्मत कार्य शुरू नही किया गया आमजनता की परेशानियों को देखते हुए बीते दिनांक को पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने मुख्यमंत्री के नाम पुष्पराजगढ़ एसडीएम अभिषेक चौधरी को ज्ञापन सौपते हुए मरम्मत कार्य शुरू नही होने से दिनांक 29 जुलाई को धरने पर बैठने की बात कही है गौरतलब है कि वीजेपी सरकार के ओर से अब तक इस ओर पहल नही की गई जो बेहद ही शर्मनाक पहलू है रीवा अमरकंटक मार्ग से आने जाने वाले मुसाफिरों को अब भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।