समोसा खरीदने के दौरान हुआ विवाद, बुजुर्ग ने आग लगाकर दी जान

समोसा खरीदने के दौरान हुआ विवाद, बुजुर्ग ने आग लगाकर दी जान


अनूपपुर

अमरकंटक में समोसा खरीदने के दौरान दाम को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। दुकानदार ने ग्राहक के विरुद्ध गाली- गलौज और धमकी देने की शिकायत दर्ज करा दी। घटना के अगले दिन बुजुर्ग ग्राहक ने दुकान के पास जाकर खुद को आग लगा ली बाद में गंभीर रूप से जले बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

यह मामला नगर परिषद अमरकंटक के बांधा का है। मृतक का नाम बजारू जायसवाल लगभग 60 वर्ष है। शुक्रवार की शाम बजरू जायसवाल अमरकंटक के डिंडौरी तिराहे के पास पुत्र दुर्गेश जायसवाल के साथ विवेक साहू की होटल में समोसा खरीदने पहुंचे उस समय दुकान पर कंचन साहू महिला पति के गैर हाजरी में दुकान संभाल रही थी। बजारू जायसवाल ने दो समोसे मांगे और 15 रूपए दुकान में बैठी महिला को दिए तो दुकानदार की पत्नी कंचन साहू ने किराना सामान महंगा होने का हवाला देकर दो समोसे के 20 रूपए मांगे तो बजारू जायसवाल झल्ला उठा इसके बाद पिता-पुत्र द्वारा महिला  के साथ गाली -गलौज कर दी। विवाद की जानकारी दुकानदार विवेक साहू को हुयी और उन्होंने हंड्रेड डायल पुलिस को सूचना देकर बुलाया तब तक पिता-पुत्र वहां से जा चुके थे। होटल व्यवसाई और पत्नी पुलिस वाहन से थाना पहुंचे और बजारू जायसवाल तथा दुर्गेश के विरुद्ध गाली गलौज कर धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी अपराध पंजीबद्ध कर लिया। अगले दिन बजारू जायसवाल फिर उक्त होटल करीब 11 बजे पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वहां मौजूद लोग आग की लपट से घिरे बजारू जायसवाल के शरीर से आग को बुझाया और एंबुलेंस बुलाकर अग्नि पीड़ित को अमरकंटक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया फिर घायल को गंभीर रूप से जल जाने के कारण शहडोल रेफर कर दिया गया, जहां बजारू जायसवाल की उपचार दौरान अगले दिन मौत हो गई। इस घटना के बाद से विवेक और पत्नी कंचन साहू दोनों भयभीत हैं उन्हें डर है कि दुर्गेश यादव कोई हानि न पहुंचा दें जबकि यह घटना अचानक घटी है। हमारे द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस को सूचना दी गई थी। मामले पर प्रधान आरक्षक भैरव सिंह ने कहा कि होटल दुकानदार द्वारा पिता पुत्र के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी फिर बजारू जायसवाल के आग लगा लेने के बाद मौत होने की जानकारी मिली है। मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह अगली शिकायत के बाद ही पुलिस जांच के दायरे में लेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget