शासन को जिओ डिजिटल फाईबर प्राइवेट लिमिटेड लगा रहा लाखो का चूना


शासन को जिओ डिजिटल फाईबर प्राइवेट लिमिटेड लगा रहा लाखो का चूना

*डिमांड ड्राफ्ट तक सीमित जिओ नेटवर्क फाईबर केबल बिछाने का कार्य*


जमुना कोतमा अनूपपुर जिले में इन दिनों नगर पालिका क्षेत्र व ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में जिओ नेटवर्क फाईबर लिमिटेड कंपनी के द्वारा जिले के जैतहरी नगर पालिका में पत्र क्रमांक/374/न.परि./2021 मे 7 लाख अठ्ठासी हजार नौ सौ इक्कीस कोतमा नगर पालिका में पत्र क्रा/415/न.पा./लो.नि./2021  मे 8 लाख अठतिस हजार सात सौ इक्तिस तो वही पसान नगर पालिक मे पत्र क्र./ई- न.पा.प./2021/1391 मे 4 लाख बयालीस हजार चार सौ एक्यारहा रू डिमांड लेटर में नगर पालिकाओ ने  साफ तर्ज में पैसा जमा कराने के बाद ही अपने क्षेत्र में कार्य के लिए अनुमति प्रदान करने की बात डिमांड लेटर पर कर रही है

*क्या कहते हैं सीएमओ*

कोतमा नगर पालिका के सीएमओ राजीव ने बताया कि वर्तमान समय में मुझे इसकी जानकारी नहीं है आपने बताया तो निश्चित ही मै इसको दिखाता हूं बिना अनुमति के कार्य क्षेत्र में नहीं की करने दिया जाएगा। जैतहरी नगर पालिका के सीएमओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि डिमांड ड्राफ्ट हमारे नगरपालिका क्षेत्र के द्वारा दिया गया है जब तक अमाउंट जमा नहीं होगा कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी वही पसान नगर पालिका के सीएमओ रामसेवक हलवाई ने बताया कि डिमांड ड्राफ्ट अमाउंट जामा होने के बाद ही कार्य की अनुमति होगी। 

*डिमांड ड्राफ्ट को बता रहे परमिशन*

जिओ डिजिटल फाईबर में कार्य कर रहे राहुल चौहान से ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में रोड के किनारे कार्य करने के लिए परमिशन मांगा गया तो इनके द्वारा नगर पालिका के द्वारा दिया गया डिमांड ड्राफ्ट को परमिशन बता रहे हैं ।क्षेत्र मे जिओ डिजिटल फाईबर एसईसीएल के रोड पर बेधड़क कार्य किया जा रहा है जिसके चलते जमुना कोतमा क्षेत्र के एसईसीएल रोड पर जगह-जगह गड्ढे कर पूरे रोड में मिट्टी फैलने के साथ बरसात की वजह से आवागमन करने वाले आम नागरिक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं

*पीडब्ल्यूडी से नहीं कोई परमिशन*

पीडब्ल्यूडी एनके सिंह उपयंत्री ने बताया कि जिले के ग्रामीण अंचल क्षेत्र व एसईसीएल के किसी भी रोड किनारे जिओ डिजिटल फाईबर कंपनी को किसी भी प्रकार से कार्य करने के लिए परमिशन नही है। और पीडब्ल्यूडी के जिलाधिकारी के नंबर पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया

*शासन को लग रहा लाखों का चूना*

जिओ डिजिटल फाईबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पीडब्ल्यूडी के आड़ में शासन को अनुमति होने की बात कह कर नगर पालिका डिमांड ड्राफ्ट को दिखा कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अव्यवस्थाओं के बीच रोड के किनारे कार्य करने से आम जनमानस दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget