बैहार घाटी बनती जा रही दुर्घटना की घाटी, बाइक सवार खाई में गिरा
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत गूंजी बैहार के घाट पर बाइक सवार खाई में जा गिरा धर्मदास से जैतहरी की ओर से बाइक में आ रहे दो ब्यक्ति जिसमे शोभित मरावी वही दूसरा ब्यक्ति तेजभान सिंह मरावी घाटी के मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा चालक और साथ मे बैठे ब्यक्ति को गंभीर चोटें आई है राहगीरों की मदद से बाइक में बैठे ब्यक्ति को जो कि गाड़ी के साथ काफी नीचे जा गिरा जिसके कमर हाथों और सर पर काफी गंभीर चोटें आई वही चालक झाड़ियों मे फंस गया जिससे वह नीचे नही जा पाया और उसके चेहरे और पैर में काफी छोटे आई वही रास्ते से गुजर रहे पत्रकारों द्वारा एम्बुलेंस को सूचना दे कर दोनों चोटिल ब्यक्तियों को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया गया जिनका प्रथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अनूपपुर अमरकंटक मार्ग बंद होने से लोगों जैतहरी बैहार होकर आना जाना पड़ रहा हैं। इस घाटी में लगातार दुर्घटना हो रही हैं।