आपसी विवाद में सब्बल से हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपसी विवाद में सब्बल से हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर/बिजुरी

बिजुरी थाना में रात 1 बजे के लगभग बिजुरी अस्पताल से तहरीर आई की डोगरिया छोट सम्मारु नामक ब्यति जो घायल अवस्था मेंआया है जिसकी जांच की गई जो मृत्यु हो गई है इस आशय की खबर मिलते ही थाना प्रभारी पूरन लिलहरे ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए मार्ग दर्शन प्राप्त करते हुए थाना प्रभारी ने अपनी टीम गठित कर नगर में घेराबंदी करते हुए घटनास्थल का मुआयना करते हुए संदेह के आधार पर हीरालाल चौधरी पिता कन्धई चौधरी से बिजुरी पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने सम्मारु की हत्या करना स्वीकार किया बिजुरी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बिजुरी पुलिस ने बताया कि अलाऊद्दीन व हीरालाल द्वारा ग्राम डोंगरिया छोट में 10 एकड़ भूमि में पार्टर थे। जहां अलाऊद्दीन का नौकर सम्हारू उनके खेत की तकवारी करता था। रात लगभग 8 बजे खेत में बने पंप हाउस में सम्हारू कोल और हीरालाल चौधरी ने शराब पी और नशे की हालत मे दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनो के बीच मारपीट हुई। जिस पर हीरालाल चौधरी ने गुस्से में आकर सब्बल से सम्हारू कोल के सिर व अन्य शरीर के अन्य हिस्सों में वार कर दिया। जिससे सम्हारू कोल वहीं गिर गया। जिसके बाद हीरालाल चौधरी ने अपने पार्टर अलाऊद्दीन को फोन कर सम्हारू को किसी अज्ञात द्वारा मारने व उसके खेत में पड़े होने की सूचना दी गई। जिसके बाद अलाऊद्दीन अपने खेत पहुंचा, तो हीरालाल कोल नही था। वहीं पंप हाउस के पास सम्हारू कोल पड़ा था, जहां अलाऊद्दीन ने सम्हारू कोल के पास गया तो सम्हारू कोल ने बताया कि उसका और हीरालाल चौधरी के बीच विवाद हो गया था, जिस पर हीरालाल ने उसके सिर पर सब्बल से मारा है और उसके बाद बेहोश हो गया। जिस पर अलाऊद्दीन ने उसे उपचार के लिए बिजुरी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हीरा लाल चौधरी को धारा 302आईपीसी की धारा के तहत आरोपी को गिरफतार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया वहीं सम्मारू के शव को पंचनामा तैयार कर पुलिस ने पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया इसमें भूमिका निभाने वाले सब इंस्पेक्टर पूरन लिलहरे बिनोद नाहर सहायक उपनिरीक्षक उमेश तिवारी सहायक उपनिरीक्षक कमलेश तिवारी सहायक उपनिरीक्षक अमित यादव आरक्षक अजय परस्ते आरक्षक की भूमिका सराहनीय रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget