उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द की जयंती पर प्रेस क्लब ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
प्रेस क्लब द्वारा स्वर्गीय पत्रकार रामचंद्र नायडू की स्मृति में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
हम सब ने यह महसूस किया है कि कोरोना वायरस की वजह से हम एक बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं। ऐसी विपदा शायद देश ने पहले कभी नहीं देखी, लेकिन कहते हैं ना कि दुख हमें जोड़ता है। इस महामारी के विकट समय में जिस तरह से लोगो ने धर्म, जाति, संप्रदाय की सभी सीमाएं तोड़कर एक दूसरे की मदद की है, उससे इस बीमारी से लड़ने के लिए हमें एक नई ताकत मिली है। बहुत से लोग हैं जिन्होंने अपने स्तर पर छोटे या बड़े प्रयासों से मरीजों तक दवाइयां, ऑक्सीजन, एंबुलेंस और चिकित्सा परामर्श पहुंचाया है। प्रेस क्लब ने ऐसे ही कुछ सितारों को समाज के सामने लाने का प्रयास किया है जिससे भविष्य में लोगो को एक नई ऊर्जा मिल सके और लोग विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें।
अनूपपुर
कोविड-19 काल के दौरान आम लोगों पर आपदा के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने वाले ऐसे कई कोरोना वालेंटियर समाज के हर उस व्यक्ति तक अपनी मदद पहुंचाने की कोशिश की है ताकि उन्हें इस बीमारी से लड़ने में मदद मिल सके। ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद जिला मुख्यालय में प्रेस क्लब अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा कोरोना वालेंटियर के सम्मान में स्वर्गीय रामचंद्र नायडू की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को अनीता मंडपम में किया गया।
*कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित*
संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे। वहीं मंच पर स्व रामचंद्र नायडू की धर्मपत्नी रमा नायडू भी मौजूद रही। इस सम्मान के दौरान प्रेस क्लब के द्वारा कोरोना काल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन के साथ वाहन व्यवस्था, सैंपल निकालने व मरीजों की रिपोर्ट लाने ले जाने वाले कर्मी, होम कोरंटिन मरीजों को दवा पहुंचाने वाले सदस्य गण, एचबीएम टीम के आलोक तिवारी समेत ड्राइवर लैब टेक्नीशियन भाई लाल पटेल, रवि त्रिपाठी, मो. समी को सेंपल लेने व समय पर रिपोर्ट तैयार करने, जिला अस्पताल में एम्बुलेंस व्यवस्था में लगे डॉ विजय भान सिंह, स्टाफ नर्स, कोतवाली में पदस्थ आरक्षक रविता धुर्वे, घर-घर मरीजों को दवा पहुँचने के लिए जन अभियान के उमेश पाण्डेय, मरीजों को ऑन कॉल मदद करने वाले डॉक्टर प्रभात त्रिपाठी, जिला अस्पताल में भोजन व्यवस्था देखने वाले मैकल क्लब, समेत मरीजों व उनके परिजनों को लांग लीव इंडिया ग्रुप के सदस्य समेत हॉस्पिटल के सफाई स्टाफ को प्रेस क्लब के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है।
*समाज को मिलती है सही दिशा- बिसाहूलाल*
वहीं मंच के माध्यम से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व अनूपपुर विधानसभा के विधायक बिसाहू लाल सिंह के द्वारा प्रेस क्लब के मंच से जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन व ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात को गति देते हुए जल्द ही सौगात दिए जाने की बात श्री सिंह के द्वारा कही गई है। साथ ही यह भी कहा कि पत्रकारों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करते रहना चाहिए ताकि समाज को सही दिशा मिलती रहे। वही जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने सभी पत्रकारों को बधाई देते हुए धन्यवाद भी प्रेषित किया, साथ ही नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश द्विवेदी ने भी प्रेस क्लब की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।
*इनकी रही उपस्थिति*
कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के सदस्य में जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा के अलावा संरक्षक विवेक बियानी, सचिव नीलू रजक, पूरन सिंह चंदेल, बीजू थॉमस, किशोर सोनी, राज नारायण द्विवेदी, मनोज शुक्ला, सुनील चौरसिया, आदर्श दुबे, आशीष द्विवेदी, आकाश नामदेव, अरविन्द द्विवेदी, धनपत पटेल, राजकुमार तिवारी, आशीष तिवारी, अजय ताम्रकार, रमाकांत शुक्ला, दिवाकर विश्कर्मा, राजेश सिंह, सुरेश शर्मा, राजन मिश्रा, समर बहादुर सिंह, अभय पाठक, लतीफ़ अहमद, आशुतोष सिंह, ज्ञानचंद जयसवाल, अनिल दुबे, चंद्रमणि शुक्ला, वीरेंद्र सिंह राठौर, राजेश पयासी, नियमुदिन अली, जीवन यादव, बद्रीनाथ तिवारी, आंनद पाण्डेय, अनुपम सिंह, सत्यम पाण्डेय, नितिन मिश्रा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी समेत और भी पत्रकार मौजूद रहे।