मालगाड़ी से टकराने से वृद्ध की मौत
अनूपपुर
21 जुलाई को अमलाई अनूपपुर रेलखंड के मध्य किलोमीटर 872 /18 खोली टोला परसवार गांवमें बुधवार की सुबह मालगाड़ी से टकराने के कारण 50-55 वर्ष के अज्ञात व्यक्ति की मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर शव को परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा मृतक के पास एक थैला तथा एक पासबुक इसमें जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के करखेड़ा का निवासी होना पाया गया है मृतक की शिनाख्त हेतु संबंधित थाना से संपर्क किया जा रहा है।