कोयलांचल क्षेत्र में मिला वृद्ध भालू वन विभाग पहुँचा मौके पर
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा वन परीक्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर एवं उसके आसपास से सटे नगरी क्षेत्र में पिछले 2 माह से आए दिन एक भालू देखा जाता रहा रविवार को पुनः भालू गोविंदा कालरी खदान मैं जाकर बैठ गया कॉलरी प्रबंधन द्वारा भालू होने की सूचना वन विभाग को दी गई जिसके बाद वन परीक्षेत्र अधिकारी अपने दल बल के साथ मौका स्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि भालू वृद्ध हो गया है जिसकी उम्र 8 से 9 साल के लगभग है जो ज्यादा चल फिर नहीं सकता एवं चोटिल भी है। भालू के पास उसका पसंदीदा भोजन केला, बैर सहित अन्य सामान दिया गया। पिंजड़े में भालू को रखते हुए उसका समुचित उपचार कराया जाएगा जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में उसे कोतमा वन परिक्षेत्र के ही जंगल या फिर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शिफ्ट कराया जाएगा। विदित रहे कि पिछले कई दिनों से यह भालू कोतमा जमुना से सटे जंगलों एवं केवई नदी किनारे गोविंदा कॉलरी आवासी क्षेत्र के आसपास आए दिन देखा जाता रहा है।