करोड़ो की नल जल योजना की पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, पानी की किल्लत

बिना परमिशन व बिना सुरक्षा व्यवस्था के सड़क किनारे चल रहा नेटवर्क का काम

*करोड़ो की नल जल योजना की पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, पानी की किल्लत*

अनूपपुर 

मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के ग्रह ग्राम में इन दिनों जिओ नेटवर्क का काम रोड किनारे मशीन द्वारा जमीन को खोदकर चल रहा है सूत्रों की माने तो यह कार्य बिना परमिशन व बिना सुरक्षा व्यवस्था के कार्य चलने के कारण राहगीरों को आने जाने काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

*सड़क मे चल रहा कार्य*

जमुना कोतमा क्षेत्र के बदरा से जमुना जाने वाले रोड पर जिओ नेटवर्क का कार्य चल रहा है कार्य चलने के कारण राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है पानी गिरने की वजह से सड़क पर जिओ नेटवर्क कार्य चलने से पूरे सड़क


पर मिट्टी फैलने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

*पानी पाइपलाइन सप्लाई हुई ठप्प*

जिओ नेटवर्क के कार्य से बदरा पर करोड़ों रुपए का नल जल योजना के द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी सप्लाई बंद हो गया है साथ ही एसईसीएल के द्वारा पानी पाइपलाइन सप्लाई के लिए बिछाई गई थी जिओ नेटवर्क के अंडर ग्राउंड कंस्ट्रक्शन की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसे लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

*मूलभूत सुविधा को दरकिनार* 

जमुना क्षेत्र के बदरा पसान नगर पालिका क्षेत्र में जिओ नेटवर्क जो कार्य चल रहा है परंतु आधुनिक सुविधा बनाने के कारण मूलभूत सुविधाओं से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्यों नेटवर्क के द्वारा किए जा रहे कार्य पर मूलभूत सुविधा जैसे पानी पाइपलाइन सप्लाई पर गहरा असर पड़ रहा है जिसे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना झेलने पर मजबूर है जिसको देखने और सुनने वाला कोई नहीं है

*कलेक्टर से कार्यवाही की मांग*

जिओ नेटवर्क रोड किनारे चल रहे कार्य पर स्थानीय लोगों को आदेश होने का गुमराह किया जा रहा है अतः अनूपपुर जिले के नवागत कलेक्टर बदरा जमुना पसान नगर पालिका के आम जनमानस में अपील करते हुए कहा है कि आधुनिक सुविधा व मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग आम जनमानस कर रहे।


*इनका कहना है*

जिओ नेटवर्क का कार्य करने के लिए हमारे नगरपालिका से किसी भी प्रकार का परमिशन नहीं दिया गया है

*रामसेवक हलवाई नगर पालिका सीएमओ पसान*

रोड किनारे जिओ नेटवर्क कंस्ट्रक्शन का किसी भी प्रकार का परमिशन नहीं  है

*एन के सिंह उपयंत्री पीडब्ल्यूडी*

*जिओ नेटवर्क कार्य कर रहे वेन्डर से परमिशन की जानकारी मांगा गया तो गोलमोल जवाब देते हुए नजर आऐ*

*राहुल सिंह चंदेल वेन्डर जिओ नेटवर्क*

पीडब्ल्यूडी विभाग से जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी

*सरोधन सिंह अपर कलेक्टर अनुपपूर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget