प्रभारी मंत्री बेतुका बयान, तेल के दाम बढ़ने पर मनमोहन सरकार जिम्मेदार

प्रभारी मंत्री बेतुका बयान, तेल के दाम बढ़ने पर मनमोहन सरकार जिम्मेदार


भोपाल/अनूपपुर

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि और इससे बढ़ रही महंगाई के मामले में शिवराज सरकार की मंत्री मीना सिंह का बेतुका जवाब सामने आया है। यह बयान मंत्री ने सीधी जिले में प्रवास के दौरान दिया है।

अनूपपुर एवं सीधी जिले की प्रभारी और जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के सीधी प्रवास के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पेट्रोल डीजल की कीमतों और महंगाई बढ़ने को लेकर सवाल किया तो मंत्री ने पहले तो महंगाई बढ़ने की जानकारी से इनकार किया। बाद में कहा कि जब 2014 में मनमोहन सिंह की सरकार थी तो उनके द्वारा पेट्रोल व डीजल कम्पनियों को पैसा नहीं दिया गया था और पेट्रोल व डीजल ले रहे थे। अब उनके समय का पैसा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चुकाना पड़ रहा है। इस कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। मंत्री मीना सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इसके पहले छतरपुर में एमएसएमई मंत्री ओपी सकलेचा ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बेतुका बयान दिया था। मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा से पूछा गया था कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जनता परेशान है, आप क्या कहेंगे? इस पर मंत्री सकलेचा ने कहा था- 'जिंदगी में परेशानी ही सुख का आनंद देती है, जब तक एक भी परेशानी न आए तो आनंद भी नहीं आता है।'  मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसी तरह के सवाल पर साइकिल चलाने की बात कही थी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget