पंचायत के भ्रष्टाचार की कहानी पहुँची कलेक्टर तक क्या होगी कार्यवाही?

पंचायत के भ्रष्टाचार की कहानी पहुँची कलेक्टर तक क्या होगी कार्यवाही?

*सरपंच-सचिव की जुगल जोड़ी से परेशान पंच और ग्रामवासी हटाने की हुई मांग*


अनूपपुर/जैतहरी

जनपद क्षेत्र जैतहरी अन्तर्गत ग्राम पंचायत मौहरी के लोगों ने सरपंच पर विभिन्न प्रकार से भृष्टाचार एवं शासकीय राशियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुऐ जिला कलेक्टर अनूपपुर से लिखित शिकायत कर सरपंच को कार्यमुक्त कर भृष्टाचार कि जांच कराये जाने का मांग किया गया है। शिकायती आवेदन में उल्लेख किया गया है। कि ग्राम प्रधान रामबाई बैगा और सचिव मिलकर पंचायत के अन्य सदस्यों को विश्वास में ना लेकर मनमाने तरीके से शासकीय राशियों का दुरूपयोग किया जा रहा है। वहीं पंचायत रजिस्टर में सभी सदस्यों से हस्ताक्षर कराये बिना ही निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन कराकर फर्जी तरीके से राशियों का आहरण किया गया है। सहित शिकायती पत्र में विभिन्न प्रकार से आरोप लगाते हुऐ लोगों ने जिला कलेक्टर अनूपपुर से ग्राम प्रधान रामबाई बैगा को कार्यमुक्त कर भृष्टाचार कि जांच कराये जाने का मांग किया गया है।

*ये हुई शिकायत*

ग्राम पंचायत में शासकीय नियमों के विपरीत मनमाने तरीके से ग्राम पंचायत के अन्य सदस्यों को विश्वास में न लेकर  छलपूर्वक विधि विरुद्ध तरीके से ग्राम पंचायत की संचालन प्रस्ताव व ग्राम  पंचायत के संचालन प्रस्ताव व ग्राम सभा के अनुमति के बिना शासकीय  राशि का दुरुपयोग मनमाने तरीके से कर है ग्राम प्रधान के द्वारा प्रस्ताव रजिस्टर में सभी सदस्यों का हस्ताक्षर कराने बिना निर्माण कार्य विधि विरुद्ध तरीके से प्राक्कलन के विपरीत गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर फर्जी तरीके से राशि का आहरण किया गया है  वार्ड़ न. 09, 10 में बने आर०सी०सी० रोड का निर्माण एवं वार्ड क्रम-03, 05, 08 में आरसीसी रोड का निर्माण गुणवत्ता विहीन होने से समय सीमा से पूर्व उखड़ गया है निरीक्षण में देखा जा सकता है।  ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा विगत 05 वर्षों से व्यापक रूप से भ्रष्टाचार कर शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया हैं जो पूरी तरह दिख रहा हैं। चेक डैम निर्माण को प्राक्वलन के निर्माण कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। माननीय मंत्री बिसाहू लाल सिंह के द्वारा विधायक निधि से तीन नग चेक डैम निर्माण क्रमश: 15 लाख रुपये एवं 7.50 लाख रूपये 7.50 लाख की लागत से कुल 30 लाख रूपये का चेक डैम स्वीकृत हुआ। जिसका निर्माण ग्राम पंचायत करवा रहा हैं। ग्राम प्रधान, सचिव एवं उपयंत्री द्वारा उक्त निर्माण कार्य अत्यंत पटिया एवं गुणवत्ता विहीन तरीके जा रहा है। मानक सामग्री के प्रयोग अपने तरीके से तीन सूत के सरिया से कराया जा रहा है। सीमेन्ट की मात्रा कम डाली की जा रही है। पुल में रेत ही रेत नजर आ रहा है ग्राम पंचायत में दो नग चेक डैम भारी कमीशन में स्वेच्छा पूर्वक कमीशन लेकर ठेके में दे दिया गया है जिसे ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कर रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget