अनूठा शहर, कोयलांचल की सड़को पर दुकानदार और ग्राहक मार रहे मछली
*मौन जनप्रतिनिधि, अधिकारी नही दिखाई दे रही जनता की समस्याएं*
अनूपपुर/बिजुरी
नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 दलदल मुख्य चौराहे से लेकर माइनस जोड़ने वाली सड़क जिसकी हाल बहुत ही दयनीय हो गई है सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है कि मानव तलाब जैसा प्रतीक हो रहा है जिससे नाराज युवा इस सड़क पर ही मछली मारने का कार्य करने लगे युवाओं ने बताया कि हम यही के दुकानदार हैं और इस सड़क की वजह से हमें बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना होता है थोड़ा भी पानी गिरा तो सड़क तलाब जैसा प्रतीक होने लगता है और इस हालत को देखकर कोई भी कस्टमर इस मार्केट की ओर नहीं आना चाहता एक तो सबसे बड़ी मार व्यापारियो लॉकडाउन की पहले ही पड़ चुकी है उसके बाद जैसे ही मार्केट यथावत धीरे धीरे चालू हुआ उसी तरह तुरंत बरसात का मौसम आ गया और इस हालत को देखकर दुकानदार बड़ी ही दुखी हो रहे हैं और दुकानदार, ग्राहक, युवा नाराज होकर इस सड़क पर ही मछली पालन करने और मछली मारने बैठ गये हैं।
*युवाओं ने ज्ञापित किया धन्यवाद*
सड़क को देखते हुए वह इसकी देखरेख ना करने से परेशान नगर की जनता बाई युवाओं द्वारा गड्ढों के आस-पास बैठकर मछली मारने का कार्य शुरू कर दिया और इसी के साथ साथ उन्होंने बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद व कोरजा सब एरिया सभी को भी धन्यवाद दिया युवाओं ने बताया कि यह सड़क वैसे कई सालों से इसी प्रकार से है और हम लोग कई सालों से इस समस्याओं का सामना कर रहे हैं कई बार लोगों ने इसको लेकर चक्का जाम भी किया स्थानीय पार्षद ने भी कई बार इस समस्या को लेकर चक्का जाम नगरपालिका बिजुरी को ज्ञापन दिए लेकिन हमेशा आश्वासन छोड़ कुछ ना हाथ लगा।
*गड्ढे में सड़क या फिर सड़क में तालाब*
यह सड़क मार्ग माइनस तिराहा होते हुए कपिलधारा दलदल तिराहे व डोला होते हुए मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ जाने वाली सड़क एन.एच पर जाकर मिलती है जहां से कॉलोनी वासियों व मुख्य मार्ग पर जाने के लिए इस सड़क पर होकर ही गुजरना पड़ता बारिश होते ही सड़क में लबालब पानी भर जाता है जिसके कारण गड्ढों का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है जिसके कारण दुर्घटनाएं तो होती ही है बात यह खड़ी हो रही है कि नपा के अधिकारियों व कर्मचारियों को यह सड़क दिखाई नहीं दे रही या फिर किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं अधिकारी सड़क की दुर्दशा ऐसी हो चुकी है कि अब लग रहा है कि गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क अब तालाब बन चुकी है।
*सड़क में गड्ढे से घायल हो रहे राहगीर*
नगर के जनता व युवाओ द्वारा बताया गया कि दलदल तिराहे से कपिलधारा कॉलोनी तक कोयला परिवहन से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है साथ ही सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो जाने से राहगीर आए दिन घायल हो रहे हैं जिसका निर्माण अब तक नहीं हो पाया है कालरी प्रबंधन व नपा द्वारा हर बार आश्वासन तो दिया जाता है लेकिन प्रबंधन व नपा द्वारा न तो सड़क का निर्माण कराया गया और नाही गड्ढों को भरवाया गया जिससे गड्ढे अब तालाब का रूप धारण कर चुके हैं बहुत जल्दी नगर के युवाओं द्वारा इसमें मछली पालन का कार्य भी किया जाएगा जिससे युवाओं को रोजगार का भी अवसर मिलेगा।