कच्चा मकान तोड़कर प्रधानमंत्री आवास बनाने वालो पर दबंगो द्वारा निर्माण कार्य पर रोक

कच्चा मकान तोड़कर प्रधानमंत्री आवास बनाने वालो पर दबंगो द्वारा निर्माण कार्य पर रोक


*थाने पहुचा मामला थाना प्रभारी ने तहसीलदार को लिखा पत्र* 

अनूपपुर/भालूमाड़ा

जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत लतार में एक गरीब परिवार द्वारा अपना पुश्तैनी कच्चा मकान तोड़कर उसी जगह पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा था लेकिन गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने अपनी दबंगई उक्त कार्य पर रोक लगा दिया और मारपीट व गाली-गलौज करने लगे जिसको लेकर पीड़ित परिवार न्याय की आस में थाना भालूमाड़ा पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई


यह है मामला


पीड़ित जेठू यादव निवासी ग्राम लतार थाना पहुंचकर बताया कि वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर बने घर को तोड़कर प्रधानमंत्री आवास के तहत घर बनवा रहा था और वह टॉप लेवल तक पहुंच भी चुका है तो वहां पर गांव के ही दबंग लोग रमेश केवट संतोष केवट आदि लोग लाठी डंडा लेकर मेरे एवं मेरे लेबर मिस्त्री को व मेरी बहू के साथ गाली गलौज करते हुए आवास निर्माण के कार्य को रुकवा दिया और कहा कि अगर निर्माण कार्य प्रारंभ करोगे तो जान से मार देंगे तब वह वहां से भागकर थाने आकर रिपोर्ट कर रहा है और श्रीमान जी से कार्यवाही की मांग करता है


है पुख्ता कागजात


पीड़ित रिपोर्ट करता जेठू यादव ने बताया कि वह जमीन 16 डिसमिल उसके बड़े भाई कोदू यादव के नाम पर है जिस पर 8/8 डिसमिल पर दोनों भाई वर्षों से रह रहे हैं और हमारा 3 पुस्त किस घर में गुजर-बसर कर चुका है साथ ही ग्राम पंचायत ने प्रमाण पत्र जारी किया है और पूर्व में स्थगन आदेश लगाया गया था जिसे नायब तहसीलदार के द्वारा हटाया गया है उक्त जमीन का नक्शा खसरा व कर्मी भी है पीड़ित जेठू यादव ने बताया कि बरसात के समय में वह व उसका परिवार और मवेशी वगैरह कहां जाएंगे इसलिए अतिशीघ्र घर का निर्माण करवाने की अनुमति दिलाया जाए साथ ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए


थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार को लिखा पत्र


उप पूरे मामले को थाना प्रभारी भालूमाडा़ हरिशंकर शुक्ला ने गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन करवाई और साथ ही मामला जल्दी सूलझ जाए इसके लिए उन्होंने तहसीलदार महोदय को पत्र लिखकर बताया कि उक्त  खसरा नंबर जेठू यादव के नाम पर दर्ज है और वह वहां पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कर रहा था लेकिन संतोष केवट और रमेश केवट के द्वारा उक्त कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है जिससे शांति भंग होने की आशंका है इसलिए पटवारी महोदय को भेजकर तत्काल मामले का निराकरण किया जाए

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget