कोयलांचल में पुलिस की सह पर दिन दहाड़े संचालित हो रहा 52 परी का खेल

कोयलांचल में पुलिस की सह पर दिन दहाड़े संचालित हो रहा 52 परी का खेल


अनूपपुर/राजनगर

कोयलांचल क्षेत्र राजनगर मे इन दिनों रामनगर पुलिस के सह पर फड संचालकों को एक बार फिर खुली छूट कहे या खुला परमिशन मानो दे दिया गया है और यहां एक बार फिर दिन में खोडरी तालाब व डढईबहरा में 3 लोगों के द्वारा दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक पुनः फड का संचालन शुरू हो गया है वही रामनगर पुलिस इन दिनों सुर्खियों में भी देखी जा सकती है जिसका जीता जागता उदाहरण खोडरी तालाब के आसपास में देखा जा सकता है जिसमें विगत 15 दिनों से जुए के संचालकों को खुली छूट पुलिस द्वारा दी गई हैं।

 *पुलिस ने साधी चुप्पी*

पूर्व में  रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत  संचालित 52 परी के खेल में कोतमा एसडीओपी द्वारा भी धरपकड़ कर जुआरियों पर कार्यवाही भी की गई थी लेकिन अब जब जुये के फड़ की परमिशन दी गई हो तो इस मे रामनगर पुलिस का सहयोग भी कह सकते हैं आखिरकार ऐसे अपराध को पनपना कहीं ना कहीं कभी अप्रिय घटना को भी अंजाम दे सकती है इसलिए उच्च अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है या यूं कहें की सब का सिस्टम बना हुआ है और सब का सप्ताहिक हिसाब उन तक पहुंच रहा है।

*जुए के फड़ में ब्याज पर उपलब्ध कराया जाता है रुपया*

जानकारी के अनुसार दूरदराज क्षेत्रों से जुए के फड़ में आ रहे लोगों को पैसे की कमी होने पर जुआ फड़ संचालक द्वारा ब्याज पर पैसे की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि जुए की लत से लोग दिन रात अपनी गाढ़ी कमाई जुए में उड़ा रहे हैं साथ ही कर्ज में डूबते जा रहे हैं यहाँ तक कि युवा वर्ग भी इस 52 परी से अछूता नहीं है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget