नेशनल हाइवे 43 मे जानवर को बचाने के कारण 1 की मौत 1 रेफर

नेशनल हाइवे 43 मे जानवर को बचाने के कारण 1 की मौत 1 रेफर 


अनूपपुर/कोतमा

जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एन एच-43 गुरु कृपा ढाबा के पास गणेश ट्रांसपोर्ट कंपनी मे कार्य कर रहे सुमंत केवट पिता सुदर्शन केवट उम्र 51 वर्ष निवासी बदरा कल रात 9 बजे ट्रांसपोर्टिंग का कार्य खत्म करके  अपने निजी टू व्हीलर वाहन से MP18 M8431 कपिलधारा खदान से अपने घर आ रहे थे तभी जानवर को बचाते समय एन एच43 कोतमा ढाबे के पास दुर्घटना से घायल होने के बाद कोतमा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो वहां तो वहां सुमंत केवट मृत घोषित कर दिया गया वही दूसरे व्यक्ति गोविंद गुप्ता उम्र 30 वर्ष गंभीर स्थिति देखते हुए कोतमा से अनूपपुर व शहडोल रिफर किया गया है गोविंद गुप्ता के सर में गंभीर चोटें आई हैं संपूर्ण मामला जिले के कोतमा थाना अंतर्गत का है उक्त मौके पर अंतिम संस्कार के समय गणेश ट्रांसपोर्ट के संचालक संजू मिश्रा आशीष मिश्रा रूपेश उर्फ गुड्डू मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस बदरा जमुना संतोष चौरसिया मोनू सिंह राम मनोहर केवट  संग्राम सिंह समाज सेवक ओम प्रकाश लाला तिवारी सूरज कपूर निलेश मिश्रा अनिरुद्ध प्रताप सिंह विनोद तिवारी सोमू सिंह आदि समाज के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget