3 लाख की शराब स्कार्पियो सहित जप्त एक आरोपी गिरफ्तार

3 लाख की शराब स्कार्पियो सहित जप्त एक आरोपी गिरफ्तार

*मध्यप्रदेश की अवैध शराब छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी*


शहडोल/कोरिया 

नशा विरोधी अभियान के तहत खड़गवां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 लाख रुपयों की अवैध शराब के साथ परिवहन में उपयोग की गई स्कार्पियो को जप्त कर लिया गया है।

              मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी खड़गवां उपनिरीक्षक विजय सिंह ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की स्कार्पियो MP 18  4214 में अवैध अंग्रेजी शराब भर कर मध्य प्रदेश से बचरापोडी की ओर आ रही है। स्कार्पियो के आगे एक सफेद रंग की बिना नम्बर की स्विफ्ट कार रास्ते की रेकी करते हुए आ रही है। मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया।

                वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा तीन टीम का गठन कर एक टीम भुकभुकी घाट के नीचे, दूसरी टीम थाना खड़गवां के सामने व तीसरी टीम बचरापोडी के पास नाकाबदी करने हेतु लगाया गया।     

            रात करीब 2 बजे रेकी करने वाली स्विफ्ट कार व शराब से भरी स्कार्पियो वाहन बचरापोडी से सिरमिना की ओर जाते दिखी जिसे मेन रोड मुगुम में घेराबंदी किया गया। कार जैसे ही बैरीकेट के पास पहुची वह तेजी से बैक करके पुलिस के उपर गाड़ी को चड़ाने का प्रयास करते हुए बैरीकेट को तोड़ते हुए भागने लगी। इतने में पीछे से शराब से भरी स्कार्पियो वाहन पहुंची जिसे सामने से बैरीकेट व वाहन लगाकर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु स्कार्पियो वाहन बैरीकेट को तोड़कर पुलिस के उपर वाहन चढाने का प्रयास करते हुए व शासकीय पुलिस वाहन को सामने से ठोकर मारकर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ एवं साहस के साथ वाहन को रोका गया तो ड्रायवर गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे दौडाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

          नाम पता पूछने पर ड्रायवर ने अपना नाम रमाकांत उर्फ राहुल तिवारी निवासी हरदी थाना सिंहपुर जिला शहडोल मप्र का होना बताया एवं रेकी करने वाली स्विफ्ट कार में शिवम सिह एव सौरभ सिह दोनो बुढार मध्य प्रदेश के रहने वाले है। इन्ही के द्वारा अमलाई मध्य प्रदेश से शराब गाडी मे लोड करवाकर सूरजपुर क्षेत्र मे खपाने के लिए लाया जा रहा था।  स्कार्पियो वाहन से 45 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक पाव में 180 एमएल सील बंद हालत में मध्य प्रदेश की बनी हुई कुल 2250 पाव मात्रा 405 लीटर कीमत करीब 3,00,000 रूपये एवं पुरानी इस्तेमाली स्कार्पियो वाहन कीमत करीब 10,00,000 रूपये कुल 13 लाख रूपये का बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 238/21 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रमाकांत उर्फ राहुल तिवारी निवासी हरदी थाना सिंहपुर जिला शहडोल म.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

        सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवा विजय सिंह, सउनि रामबाबू दोहरे, सउनि आर एस मरावी, प्रआर. सुखलाल खलखो , आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा , सुरेश तिग्गा , संदीप साय , धर्मबेल तिर्की , सुखनंदन केंवट , जशप्रीत सिह , सैनिक विनय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget