जिले में तीन अलग-अलग घटना में 3 लोगो की मौत
*सर्प काटने से 60 वर्षीय वृद्धा की मौत*
अनूपपुर जिला मुख्यालय में 22 जुलाई 2021 कोतवाली अनूपपुर के वार्ड नंबर 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर में विगत रात घर में खाना बनाकर सूखा आटा रखने कच्चे घर के अंदर गई 60 वर्षीय वृद्धा प्रेमिया बाई पति धंधा चौधरी के बाएं पैर पैर के पंजे में जहरीला साप ने काट लिया जिसकी सूचना पर पति एवं परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय भर्ती कराने हेतु लाने के पूर्व भी वद्धा की मौत हो गई घटना की सूचना पर जिला अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा साक्ष्यों के कथन लेकर मृतका के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई।
*कुआं में गिरने से वृद्धा की मौत*
अनूपपुर जिले में 22 जुलाई 2021 देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम डोगलाटोला निवासी बल्देव सिंह गौड़ की 65 वर्षीय पत्नी श्रीमती प्रेमवती विगत दिनों अचानक कुआं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर देवहरा पुलिस चौकी द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा शव परीक्षण की कार्यवाही कर जांच प्रारंभ की।
*सुधा बाई ने ग्राम तुम्मीबर में लगायी फांसी*
अनूपपुर जिले में 22 जुलाई 2021 देवहरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तुम्मीबर निवासी लक्ष्मण बैगा की 40 वर्षीय पत्नी सुधा भाई ने विगत दिनों अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर देवरा पुलिस द्वारा मृतिका के शव का स्थल पंचनामा कर साक्ष्यों के कथन लिए तथा मृतिका के शव का परीक्षण कराकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की मृतिका के आत्महत्या करने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।