मोटरसाइकिल ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत में 2 घायल
अनूपपुर
जिला मुख्यालय कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत गुरुवार की रात 10:00 बजे के लगभग अनूपपुर कोतमा मार्ग में गोविन्दम होटल के पास मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर की आपस में भिड़ंत होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी 19 वर्षीय नवीन पिता केदार कहार एवं राजेंद्र पिता श्री लाल पटेल उम्र 20 वर्ष मोटरसाइकिल से तभी सामने की ओर से आ तेज रफ्तार में आ रहा ट्रैक्टर से टक्कर होने पर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया गंभीर रूप से घायल नवीन के पिता केदार कहार को गंभीर चोट आने पर प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु उच्च चिकित्सा संस्थान को रेफर किया गया तथा पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।