महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 19 लाख 69 हजार चेक कलेक्टर को सौपा
अनूपपुर/जमुना
अध्यक्ष प्रबंध निर्देशक एसईसीएल बिलासपुर द्वारा नवनिर्मित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए जिला प्रशासन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए रुपए 24.59 की राशि स्वीकृत की गई। उक्त राशि के 80 प्रतिशत का चेक २८ जुलाई को जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक सुधीर कुमार के द्वारा कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी को सौंपा गया। कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए पूर्व से ही स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके और नवनिर्मित जिले के लिये एक एंबुलेंस के लिए उन्होंने सीएमडी बिलासपुर से अनुमोदन लेते हुए २८ जुलाई को कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के कार्यालय पहुंचकर 19.69 लाख रुपए का पहली किश्त का चेक सौंपा । इस अवसर पर अपूर्व टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर, जीपी अग्रवाल स्टाफ ऑफीसर सिविल, विनोद सिंह, स्टाफ ऑफिसर सर्वेक्षण, आशीष सूर्यवंशी,सामुदायिक विकास अधिकारी उपस्थित थे।