बड़ी कार्यवाई में 115 लीटर महुआ अवैध शराब जप्त, तीन गिरफ्तार

बड़ी कार्यवाई में 115 लीटर महुआ अवैध शराब जप्त, तीन गिरफ्तार 


अनूपपुर

जिले में महुआ शराब की आड़ में चल रहे अवैध शराब के कारोबार में 30 जुलाई को जिला आबकारी विभाग ने दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 115 लीटर महुआ का अवैध शराब जब्त किया। वहीं अमले ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जबकि एक आरोपी कार्रवाई के दौरान फरार हो गया है।

जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देशन में शुक्रवार को दो स्थान राजेन्द्रग्राम के पकरी टोला और आमाडांड के झिरियाटोला में कार्रवाई की गई। जिसमें पहली कार्रवाई आमाडांड के झिरियाटोला तिराहा पर की गई। इसमें एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों रामाशंकर बंसल निवासी बिजुरी और बाबूलाल दियार निवासी छत्तीसगढ़ हाल मुकाम बिजुरी अपने साथ 52 लीटर शराब जेरकीन में रखकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। जहां मुखबिर की सूचना पर बाइक सवारों को रोकते हुए हाथ भ_ी महुआ शराब जब्त किया गया। कार्रवाई में बाइक को भी जब्त किया है। वहीं राजेन्द्रग्राम के पकरी टोला में दुर्गा जायसवाल के मकान से 63 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान शिवमणि महरा को गिरफ्तार किया गया, जबकि दुर्गा जायसवाल मौके से फरार हो गया। कार्रवाई में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही आबकारी उपनिरीक्षक कृष्ण कांत उइके, विक्रांत नामदेव, शिवप्रकाश पांडे, दिनेश निगम, आरक्षक सहित उपनिरीक्षक संतोष यादव सहित अन्य टीम सदस्य शामिल रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget