विशाखापटनम-भगत की कोठी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई से

विशाखापटनम-भगत की कोठी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  08 जुलाई से 


बिलासपुर – 01 जुलाई 2021 

             रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08573 विशाखापटनम-भगत की कोठी प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 08 जुलाई 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08574 भगत की कोठी-विशाखापटनम प्रत्येक शनिवार को दिनांक 10 जुलाई 2021 से आगामी सूचना तक चलेगी | 

             गाड़ी संख्या 08573 विशाखापटनम-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को विशाखापटनम से 05.25 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 20.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08574 भगत की कोठी-विशाखापटनम साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 20.00 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन 09.50 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी |  इस गाड़ी का वाणिज्य ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रारोड़, अनूपपुर तथा शहडोल  स्टेशनों में दिया गया है |      

            इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 03 एसी-III, 01 एसी-II तथा 01 पेंट्रीकार सहित कुल 19 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा |

   इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है  



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget