NRLM के अधिकारी का गोलमाल, महिलाओं से लिया ब्लेंक चेक लेकर करते हैं दादागिरी

 NRLM के अधिकारी का गोलमाल, महिलाओं से लिया ब्लेंक चेक लेकर करते हैं दादागिरी


*रुपये सामान मांगने पर कहते है तुम्हारे बाप का रुपया नही लिया हूँ*

शहडोल/जयसिंहनगर

 मध्य प्रदेश सरकार जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने में लगा है वहीं कुछ भृष्ट अधिकारी अपने विभाग को बदनाम कर रहे हैं इसी तरह की धटना शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदरी से मिली है जहाँ मुस्कान ग्राम संगठन एवं साधना स्वा सहायता समूह कुदरी के खाते से गबन हुआ है ग्राम पंचायत कुदरी के मुस्कान ग्राम संगठन से 39000 रुपए का चेक सत्येंद्र नाथ श्रीवास्तव (नोडल) द्वारा ले लिए गया और बोले की हम ग्राम संगठन के लिए आवश्यक सामग्री मगाएंगे ऐसा बोलकर उन्होंने चेक बुक ले लिए और आज दिनांक तक ना सामग्री मिला और ना ही पैसा वापसी हुआ जब हम सभी सदस्य बोले की सर सामग्री दे दीजिए तो उन्होंने ग्राम संगठन का सील पासबुक चेक बुक और ग्राम संगठन का पूरा रजिस्टर सी.एल.एफ सीधी में जमा कर लिए और आज दिनांक तक सील पासबुक और रजिस्टर वापस नहीं मिला है ग्राम संगठन के दस्तावेजो में सत्येंद्र नाथ श्री वास्तव (नोडल) द्वारा भारी अनियमितता की गई है जिससे स्व सहायता समूह को लेन देन करने में भारी असुविधा हो रही है और साधना स्व सहायता समूह के सी.सी.एल खाता से भी 25000 हजार रुपए का चेक क्रमांक 010607 द्वारा दिनांक 23/01/2017 को शौचालय बनवाने के नाम से ले लिए गया था आज दिनांक तक किसी को भी शौचालय की सामग्री नहीं दिए गया हैं और न ही समूह का पैसा वापस किए गया हैं पैसा मांगने पर उनके द्वारा बोला जाता है की तुम्हारे बाप का पैसा नहीं लिया हूं जो तुम मुझसे मांगते हो मेरे पास पैसे के मांग से फोन ना लगाना मैं तुम्हारे बाप का पैसा नहीं लिया हूं। इस मामले को लेकर मुन्नी बाई (मुस्कान ग्राम संगठन अध्यक्ष) ने आजीविका मिशन में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget