पूर्व में हुए मर्ग पर जांच उपरांत थाना में अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
एसडीओपी कार्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आने वाले थाना राजेंद्रग्राम के पूर्वी क्षेत्र ग्राम पंचायत अचलपुर में बीते दिनांक 5 मई 2021 को 25 वर्षीय महिला नैकिन बाई कि जहर खाने से निजनिवास पर मौत हो गई थी तब राजेन्द्रग्राम पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 28 /21 धारा 174 के तहत मामला कायम कर प्रारम्भिक विवेचना किया गया। यह विवेचना पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आशीष भरांडे के दिशा निर्देशन में टीम गठित कर की गई, जांच दल ने पाया की जमीनी विवाद को लेकर योगराज सिंह गौड़, राम सिंह गौंड, व गुड्डी बाई तीनो निवासी ग्राम अचलपुर के द्वारा मृतिका को आत्महत्या के लिए उकसाया गया ये तीनो ही मृतिका के करीबी रिश्तेदार भी हैं, लगातार उकसाये जाने से मृतिका ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली, जांच उपरांत आज दिनांक 2/6/2021 को राजेंद्रग्राम थाना पुलिस द्वारा एफआईआर क्रमांक 139 दर्ज करते हुए आइपीसी की धारा 306, 34 के तहत मामले को विवेचना में लिया है, थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि जांच उपरांत धाराओं में बढ़ोतरी कर मामला की नए सिरे से जांच की जाएगी।