अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
अनूपपुर /
19 जून को जिला मुख्यालय तथा कोतवाली अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सोनमोहरी निवासी कार्तिक राम प्रजापति की 32 वर्षीय पत्नी श्रीमती शशि उर्फ दारा प्रजापति ने गांव के पास जंगल म जामुन के पेड मेें अपनी ही साडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके का पंचनामा साक्षियों के कथन लेकर शव का पीएम कराया समाचार लिखे जाने तक मृतिका के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात रहा है।