हत्या के फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली एक और सफलता


हत्या के फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली एक और सफलता


अनूपपुर/बिजुरी

दिनांक 18 जून 2021 को सूचनाकर्ता राम सिंह पिता सुखसेन सिंह मार्को, उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चांका, थाना कोतमा (हाल रुपेश अग्रवाल का बाड़ा) बिजुरी द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 जून 2021 को 11:45 बजे रात से दिनांक 18 जून 2021 के रात्रि 12:45 बजे के बीच रुपेश अग्रवाल के बाडा में मृतक बलराम सिंह धुर्वे पिता इतवारी सिंह, उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम परवाह, थाना गाडासरई डिण्डौरी (हाल जियाउद्दीन का बाडा बिजुरी) को लल्लू (चुटईया) उर्फ सुमेर सिंह गोंड एवं उसकी पत्नी ओमवती सिंह परस्ते के द्वारा लडाई झगडा कर गंभीर रुप से मारपीट करने के कारण सिर, माथा व जबडा में गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या कर देने की सूचना पर मौके पर उप निरी. पूरन लिलहारे स्टाफ के साथ पहुंचकर अपराध क्र. 0/21 धारा 302, 34 ताहि एवं मर्ग क्र. 0/21 धारा 174 जा.फौ. का लेख कर शव की पंचनामा कार्यवाही एवं पोस्टमार्टम कराया गया है। थाना में अपराध क्रमांक 143/2021 धारा 302, 34 ताहि का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की अग्रिम विवेचना थाना प्रभारी उप निरी. सुमित कौशिक के द्वारा की जाकर आरोपीगण लल्लू (चुटईया) उर्फ सुमेर सिंह गोंड एवं उसकी पत्नी ओमवती सिंह परस्ते, निवासी ग्राम मितौरा थाना गोहपारू जिला शहडोल (हाल रुपेश का बाड़ा बिजुरी) की लगातार तलास की गई। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसडीओपी कोतमा के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित कर उपरोक्त आरोपीगण को दिनांक 23/06/2021 ग्राम पाटन गाडासरई, जिला डिण्डौरी से अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. सुमित कौशिक, उप निरी.पूरन लिलहारे, स.उ.नि. अमरलाल यादव, प्र.आर. रविदास संत, प्र.आर. प्रदीप अग्निहोत्री, आर. मनोज उपाध्याय, आर. अमित यादव, आर. अजय परस्ते, आर. सुखेन्द्र सिंह, चालक आर. अनिल मरावी एवं साईबर सेल अनूपपुर के आर. पंकज मिश्रा की विषेश भूमिका रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget