ठेकेदार की दादागिरी खोद डाली सड़क, नही कराया मरम्मत, नगर वासी परेशान- वीरू

ठेकेदार की दादागिरी खोद डाली सड़क, नही कराया मरम्मत, नगर वासी परेशान- वीरू


*नगर परिषद के अधिकारी ठेकेदार के सामने नतमस्तक नही कर रहे हैं कोई कार्यवाही*

अनूपपुर/अमरकंटक

वीरु ताँबोली यूथ कांग्रेश अध्यक्ष अमरकंटक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 13 और 14  टिकरी टोला में नल जल के ठेकेदार ने पानी पहुचाने के नाम पर सड़को को ध्वस्त कर दिया सालों बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक इस सड़क का मरम्मत कार्य नही किया गया जिससे आम जन मानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है हैरानी की बात तो यह है कि अमरकंटक नगर परिषद के अधिकारियों ने आज तक इस ओर कोई पहल नही की जिसका खामियाजा अमरकंटक वासी भोग रहे है जबकि नगर परिषद के द्वारा ठेकेदार को नोटिस भेज कर तत्कालीन मरम्मत कार्य शुरू करने की बात कही जानी चाहिये थी और मदमस्त मौला बनकर ठेकेदार ओर नगर परिषद प्रशासन कुम्भकरणी निद्रा में सोए हुए है।

माँ नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक मे वार्ड क्रमांक 13,14 टिकरीटोला की मुख्य मार्ग जो आज दिनांक तक क्षतिग्रस्त है जल नल योजना के तहत ईन सड़को पर कार्य किया गया था लेकिन आज दिनांक तक जल नल योजना के  केठेकेदारो द्वारा इन सड़को का मरम्मत कर पुनः निर्माण नहीं कराया गया और न नगर परिषद अमरकंटक इस पर ध्यान दिया  टिकरी टोला मार्ग पर आये दिन स्थानीय लोगो का आवागमन बना रहता है जिन सड़को पर आपको बड़े बड़े गड्ढे देखने को मिल सकता है जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं इन सड़को से कोई नेता मंत्री का आवागमन नही होता इसलिये ये सड़क नही बन पाया अगर नेता मंत्री का आवागमन होता तो निश्चित रूप से अभी तक सड़क बन चुका होता इन सड़को के निर्माण के लिए नगर परिषद ध्यान दे। नही तो इसके लिए आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी। 


                     

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget