अनूपपुर/
युवक की हुई हत्या, तालाब किनारे मिली लाश पुलिस मौके पर
अनूपपुर/कोतमा
कोतमा शहर से 5 किमी दूर जोगी टोला डग्गी तालाब के पास बगार में एक छोटेलाल उम्र 23 वर्ष युवक की लाश मिली हैं जानकारी के अनुसार युवक की हत्या हुई हैं मृतक युवक के सर एवं चेहरे पर चाकू के कई वार के निशान मिले हैं युवक के शरीर पर कपड़े नही थे। युवक कपड़े की फेरी का कार्य करता था कल शाम 5 बजे अपने मोटरसाइकिल MP65 MA 6674 SE अपने घर से निकला था घरवालों ने उसके मोबाइल पर कई बार कॉल किये मगर वो नही उठाया युवक गांजे का शौकीन था बीती रात युवक हत्या हुई हैं आज सुबह 10 बजे लाश देखकर पुलिस को फ़ोन किया तब पुलिस मौका वारदात पर पहुँच कर जांच पड़ताल की मगर हत्या का कोई कारण और हत्यारे का कोई पता नही चल पाया हैं शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजकर पूरे मामले को जांच में ले लिया है।