अपर कलेक्टर, एसडीएम ने बाजार में भ्रमण कर दुकानदारों को दिए निर्देश
अनूपपुर/कोतमा
1 जून से जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शर्तों के साथ शुरू की गई । 1 जून को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एसडीएम ऋषि सिंघई एसडीओपी शिवेंद्र प्रताप सिंह पुलिस एंव राजस्व अमले के साथ नगर का भ्रमण करते हुए दुकान खोलने के नियम शर्तों के साथ निर्देश देते हुए व्यापारियों को समझाइश दी साथ ही कहा कि जो भी दुकानदार नियम विरुद्ध दुकानें संचालित करेगा एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उन दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी टीकाकरण करवाने के बाद ही दुकानें खोलें जिससे हुए एवं उनका परिवार सुरक्षित रहे उन्होंने दुकानों के सामने गोले का निशान बनाने एवं बिना मास्क के सामान नहीं देने के निर्देश दिए ।