अजीबो गरीब घटना, बिजली की तारो पर करतब दिखाता एक सांप
शहडोल
कभी कभी अजीबो गरीब घटना होती हैं जिससे लोगो के बीच आश्चर्य का विषय हो जाता हैं इसी तरह एक सांप का बिजली के तारो पर कारनामा देखने को मिला शहडोल जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर सिंहपुर में बिजली के तार पर सांप चढ़ने से लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। सांप बिजली के तार पर चलता रहा शुक्रवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. दिन भर लोग अपने घरों में रहे तो वहीं दूसरी ओर शाम करीब 5 बजे जिला मुख्यालय के सिंहपुर रोड में अचानक ही बिजली के तार में एक सांप चढ़ गया, जो वहां से गुजरने वाले और आसपास के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। वह कौन सा सांप था कहा गया क्या हुआ इसकी जानकारी नही लग पाई हैं।