प्रयागराज में डाक विभाग का अनूठा प्रयोग गंगा जी में अस्थि विसर्जन की सुविधा शुरू की
पूरे देश मे डाक विभाग ने एक अनूठा प्रयोग शुरू किया है जिन लोगो को अपने परिजनों की अस्थियां प्रयागराज, हरिद्वार, गया और बनारस में विसर्जित की जाती है। कोरोना में लोगों की दिक्कतें कम करने के लिए डाक विभाग ये योजना लाया है।'' लोग अस्थि को कलश में पैक करके स्पीड पोस्ट कर सकते हैं। हम उसे ओम दिव्य दर्शन के प्रतिनिधियों के पास भेजेंगे और वे उसे विसर्जित, श्राद्ध करेंगे और ऑनलाइन परिवार को दिखाएंगे। इसके बाद हेड पोस्ट ऑफिस दिल्ली से प
रिवार को गंगाजल की बोतल भेजी जाएगी इस सुविधा से लोगो को कोरोना महामारी का डर भी नही रहेगा और गरीब परिवारों को यहाँ आने जाने में समय और धन लगता था वो भी लोगो का बच जाएगा।
*द्वारा डाक विभाग में प्रवर अधीक्षक*